ETV Bharat / state

पीएम मोदी का 12 सितंबर को रांची दौरा, 9 आईपीएस सहित 2 हजार जवानों की तैनाती - ranchi administration made strict security arrangements

पीएम के रांची दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 12 सितंबर को अपने रांची दौरे पर प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे तो वहीं कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.

प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:10 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड आने वाले है. प्रधानमंत्री के रांची दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट और प्रभात तारा मैदान में पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इन इलाकों में सुरक्षा का जायजा एसपीजी के अधिकारी ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी संख्या में डटे होंगे जवान
पीएम की सुरक्षा में रांची में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दरोगा, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात


कहां क्या होंगे सुरक्षा के इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे. प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारियों की होगी. रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे.


कैमरे की नजर में है प्रभात तारा मैदान
अपने रांची दौरे पर प्रधानमंत्री प्रभात तारा मैदान से कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. वे यहां से प्रधानमंत्री वनधन योजना और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. इसके पूर्व वे यहां से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ कर चुके हैं. ऐसे में प्रभात तारा मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पहुंचने वाले सारे मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मैदान समेत एक-एक मार्ग पर कैमरे से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं कार्यक्रम के दिन ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.


तीन पालियों में 30 प्वाइंट पर चल रही है चेकिंग
प्रधानमंत्री के रांची आगमन से पहले शहरी क्षेत्र के 30 प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी और जवान वाहनों की जांच में जुटे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी वाहनों की सघन जांच चल रही है.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड आने वाले है. प्रधानमंत्री के रांची दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट और प्रभात तारा मैदान में पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इन इलाकों में सुरक्षा का जायजा एसपीजी के अधिकारी ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी संख्या में डटे होंगे जवान
पीएम की सुरक्षा में रांची में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दरोगा, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात


कहां क्या होंगे सुरक्षा के इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे. प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारियों की होगी. रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे.


कैमरे की नजर में है प्रभात तारा मैदान
अपने रांची दौरे पर प्रधानमंत्री प्रभात तारा मैदान से कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. वे यहां से प्रधानमंत्री वनधन योजना और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. इसके पूर्व वे यहां से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ कर चुके हैं. ऐसे में प्रभात तारा मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पहुंचने वाले सारे मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मैदान समेत एक-एक मार्ग पर कैमरे से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं कार्यक्रम के दिन ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.


तीन पालियों में 30 प्वाइंट पर चल रही है चेकिंग
प्रधानमंत्री के रांची आगमन से पहले शहरी क्षेत्र के 30 प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी और जवान वाहनों की जांच में जुटे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी वाहनों की सघन जांच चल रही है.

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आने वाले है। प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन के अलावा कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे ।रांची आगमन से पूर्व शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट, प्रभात तारा मैदान समेत आवागमन वाले मार्ग में सुरक्षा चाक-चौबंद है। करीब 2500 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को तैनात किया गया है। दूसरे जिलों से भी पुलिसकर्मियों को रांची लाया गया है। मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट और प्रभात तारा मैदान में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इन इलाकों की सुरक्षा का जायजा एसपीजी के अधिकारी भी ले रहे है। किसी भी जगह पर खामियां दिखते ही एसपीजी के अधिकारी झारखंड पुलिस के अधिकारी को दूर करने का निर्देश दे रहे है। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता स्वयं पूरी सुरक्षा की मानिटरिंग कर रहे हैं।

बेहद कड़ी सुरक्षा ,आईपीएस ,डीएसपी से लेकर लाठी पार्टी भी शामिल

पीएम की सुरक्षा में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दरोगा व जमादार, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

कहां क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे। प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एक - एक आईपीएस अधिकारियों की होगी। रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे।

तीसरी आंख की जद में है प्रभात तारा मैदान

प्रभात तारा मैदान पहुंचने वाले सारे मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मैदान समेत एक-एक मार्ग तीसरी आंख की जद में है। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरा मॉनिट¨रग के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। कार्यक्रम के दिन सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी।

तीन पालियों में 30 प्वाइंट पर चल रही है चेकिंग

प्रधानमंत्री के रांची आगमन से पूर्व शहरी क्षेत्र के 30 प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी व जवान वाहनों की जांच में जुटे हुए हैं। शहरी क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी वाहनों की जांच चल रही है। सीमावर्ती इलाकों में एक-एक गाड़ियों की जांच चल रही है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.