ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना को लेकर प्रशासन सजग, बुंडू में जागरूकता अभियान की तैयारी - Awareness campaign regarding corona in Ranchi

राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में बुंडू प्रखंड में सभी पंचायत पदधिकारियों और पंचायत कर्मियों की आवश्यक बैठक में मास्क की अनिवार्यता और बाजार हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया गया.

रांची में कोरोना का खौफ
रांची में कोरोना का खौफ
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:14 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए साथ ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. ग्रामीण हाट बाजारों और दुकानों में अब भी भीड़ देखी जा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर बुंडू प्रखंड में पंचायत पदधिकारियों और पंचायत कर्मियों की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में कोरोना को लेकर गांव-गांव तक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. सभी आम जनों को मास्क की अनिवार्यता और बाजार हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया. झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एहतियात बरतने और सरकारी कार्यस्थलों और मनरेगा के कार्यों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. मास्क पहनकर नहीं आने वालों पर सख्ती से निपटने और ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

राजधानी में कोरोना की तादाद तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन इस दिशा में लगातार कड़े कदम उठा रहा है. कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन झारखंड के लिए घातक बनता जा रहा है. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह काफी डरावना है.

राज्य में पिछले 7 दिनों में 1071 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 31 मार्च से लेकर अब तक पूरे राज्य में 3963 मरीज पाए गए हैं, लेकिन पिछ्ले 7 दिनों में संक्रमित मरीजों के आकड़ों में अचानक उछाल आया है. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद में पाए जा रहे हैं.

रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए साथ ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. ग्रामीण हाट बाजारों और दुकानों में अब भी भीड़ देखी जा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर बुंडू प्रखंड में पंचायत पदधिकारियों और पंचायत कर्मियों की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में कोरोना को लेकर गांव-गांव तक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. सभी आम जनों को मास्क की अनिवार्यता और बाजार हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया. झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एहतियात बरतने और सरकारी कार्यस्थलों और मनरेगा के कार्यों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. मास्क पहनकर नहीं आने वालों पर सख्ती से निपटने और ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

राजधानी में कोरोना की तादाद तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन इस दिशा में लगातार कड़े कदम उठा रहा है. कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन झारखंड के लिए घातक बनता जा रहा है. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह काफी डरावना है.

राज्य में पिछले 7 दिनों में 1071 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 31 मार्च से लेकर अब तक पूरे राज्य में 3963 मरीज पाए गए हैं, लेकिन पिछ्ले 7 दिनों में संक्रमित मरीजों के आकड़ों में अचानक उछाल आया है. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद में पाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.