ETV Bharat / state

मां की आस्था ने बना दिया 14 वर्षीय बच्चे को मूर्तिकार, नवरात्रि पूजा के लिए प्रतिमा बना बालक रखता है उपवास - Ranchi 14 year old sculptor

देशभर में इन दिनों नवरात्रि पूजा 2021 की धूम मची है. गांवों से शहरों तक में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. लेकिन रांची के हातमा इलाके का बच्चा पांच साल से खुद ही प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा करता है. आसपास के लोग इन नन्हे मूर्तिकार की आस्था की खूब सराहना कर रहे हैं.

Ranchi 14 year old sculptor
मां की आस्था ने बना दिया 14 वर्षीय बच्चे को मूर्तिकार
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:03 PM IST

रांचीः देशभर में इन दिनों नवरात्रि पूजा 2021 की धूम मची है. तमाम क्षेत्रों कॉलोनियों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. धीरे-धीरे यह पूजा आठवें दिन में प्रवेश कर गई है. लेकिन अधिकांश पूजा समितियों ने प्रतिमाओं की खरीदारी की है. इधर, राजधानी के हातमा इलाके में स्लम बस्ती के एक बच्चे की आस्था इतना परवान चढ़ी कि मां की पूजा की उमंग ने उसे मूर्तिकार बना दिया. बालक पांच साल से नवरात्रि पूजा के लिए खुद मां की प्रतिमाएं तैयार करता है फिर उनकी स्थापना कर पूजा-अर्चना और उपवास करता है.

Ranchi 14 year old sculptor
मां की आस्था ने बना दिया 14 वर्षीय बच्चे को मूर्तिकार

ये भी पढ़ें-पांच साल के हितेन की प्रतिभा को जानकर हो जाएंगे हैरान, भारतीय संविधान की प्रस्तावना है मुंह जुबानी याद

नन्हे ग्रुप नाम से बनाई पूजा समिति

राजधानी रांची के हातमा बस्ती के 14 वर्षीय अविनाश मुंडा की मानें तो पिछले 5 वर्षों से वह खुद घर में मां दुर्गा का प्रतिमा का निर्माण करते हैं और फिर उसे पूजा स्थल पर लाकर स्थापित करते हैं. बाद में नवरात्रि के नौ दिन तक मां की पूजा अर्चना करते हैं. वह उपवास भी रखते हैं. हालांकि पूजा अर्चना के लिए उनका बच्चों का एक ग्रुप है जो इस पूजा कार्य का संचालन करता है और उसका नाम नन्हे ग्रुप करता है. अविनाश मुंडा की मानें तो इस मूर्ति निर्माण में आसपास के छोटे-छोटे बच्चे और उसकी मां भी सहयोग करती है.

देखें पूरी खबर

कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना

ईटीवी की टीम को अविनाश ने बताया कि उसे पूजा-पाठ करने में काफी आनंद आता है और वह बचपन से मां दुर्गा की आराधना करता है. इस बार कोविड-19 के कारण ऐसा लग रहा था कि मां दुर्गा की पूजा में दिक्कत होगी, लेकिन माता के आशीर्वाद से प्रतिमा का निर्माण किया. अविनाश ने मां दुर्गा से जल्द से जल्द कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की है.

रांचीः देशभर में इन दिनों नवरात्रि पूजा 2021 की धूम मची है. तमाम क्षेत्रों कॉलोनियों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. धीरे-धीरे यह पूजा आठवें दिन में प्रवेश कर गई है. लेकिन अधिकांश पूजा समितियों ने प्रतिमाओं की खरीदारी की है. इधर, राजधानी के हातमा इलाके में स्लम बस्ती के एक बच्चे की आस्था इतना परवान चढ़ी कि मां की पूजा की उमंग ने उसे मूर्तिकार बना दिया. बालक पांच साल से नवरात्रि पूजा के लिए खुद मां की प्रतिमाएं तैयार करता है फिर उनकी स्थापना कर पूजा-अर्चना और उपवास करता है.

Ranchi 14 year old sculptor
मां की आस्था ने बना दिया 14 वर्षीय बच्चे को मूर्तिकार

ये भी पढ़ें-पांच साल के हितेन की प्रतिभा को जानकर हो जाएंगे हैरान, भारतीय संविधान की प्रस्तावना है मुंह जुबानी याद

नन्हे ग्रुप नाम से बनाई पूजा समिति

राजधानी रांची के हातमा बस्ती के 14 वर्षीय अविनाश मुंडा की मानें तो पिछले 5 वर्षों से वह खुद घर में मां दुर्गा का प्रतिमा का निर्माण करते हैं और फिर उसे पूजा स्थल पर लाकर स्थापित करते हैं. बाद में नवरात्रि के नौ दिन तक मां की पूजा अर्चना करते हैं. वह उपवास भी रखते हैं. हालांकि पूजा अर्चना के लिए उनका बच्चों का एक ग्रुप है जो इस पूजा कार्य का संचालन करता है और उसका नाम नन्हे ग्रुप करता है. अविनाश मुंडा की मानें तो इस मूर्ति निर्माण में आसपास के छोटे-छोटे बच्चे और उसकी मां भी सहयोग करती है.

देखें पूरी खबर

कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना

ईटीवी की टीम को अविनाश ने बताया कि उसे पूजा-पाठ करने में काफी आनंद आता है और वह बचपन से मां दुर्गा की आराधना करता है. इस बार कोविड-19 के कारण ऐसा लग रहा था कि मां दुर्गा की पूजा में दिक्कत होगी, लेकिन माता के आशीर्वाद से प्रतिमा का निर्माण किया. अविनाश ने मां दुर्गा से जल्द से जल्द कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.