रांची: कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता समाप्त होने के बाद रामगढ़ सीट पर उपचुनाव (By election on Ramgarh seat) जल्द होंगे. भारत निर्वाचन आयोग से हड़ी झंडी मिलने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार शुक्रवार को रामगढ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक दो महीने के अंदर चुनाव करा लिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग उपचुनाव के लिए तैयार है. गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग सिविल कोर्ट के द्वारा 5 साल की सजा दिए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में जल्द होंगे उपचुनाव, ममता देवी की विधायकी खत्म होने के बाद खाली है सीट
चुनाव आयोग ने की रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी: रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh by election) के लिए चुनाव आयोग ने प्रारंभिक तैयारी पूरी करते हुए जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करने के संकेत दिए हैं. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ उपचुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 शामिल है. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित नए मतदाता सूची के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता हैं जिसमें 1 लाख 72हजार 923 पुरुष, 1लाख 61हजार 244 महिला मतदाता शामिल हैं.
506 ईवीएम को होगा इस्तेमाल: चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव में 506 ईवीएम का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है जिसके साथ 547 वीवीपैट भी रहेगा. आंकड़ों के मुताबिक 2009 के विधानसभा चुनाव में 67.63%, 2014 के विधानसभा चुनाव में 70.72% और 2019 के विधानसभा चुनाव में 71.36% मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए थे.
राज्य में पांचवा होगा उपचुनाव: रामगढ़ सीट पर होनेवाला उपचुनाव राज्य का पांचवा उपचुनाव होगा. इससे पहले विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता न्यायालय द्वारा तीन वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद समाप्त हो गई थी, जिसके बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे. राज्य में अब तक बेरमो, दुमका, मधुपुर और मांडर में विधानसभा उपचुनाव हो चुके हैं. चुनाव प्रावधान के अनुसार 06 महीने के भीतर अयोग्य ठहराये जाने के बाद उपचुनाव कराया जाता है.