ETV Bharat / state

कांग्रेस के अंदर इंटरनल डेमोक्रेसी, महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर पार्टी छोड़ देते हैं लोग: रामेश्वर उरांव

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के अंदर आंतरिक आजादी है. सारे लोग अपनी बात रख सकते हैं. कुछ लोग पार्टी में आते हैं और महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होने पर पार्टी छोड़ देते हैं. ईटीवी को दिए इंटरव्यू में रामेश्वर उरांव ने ये बातें कही.

rameshwar oraon interview
रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:01 PM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी टकराव को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक बात साफ कर दी है कि कांग्रेस में इंटरनल डेमोक्रेसी है. कांग्रेस में आंतरिक आजादी ही पार्टी की खूबसूरती है. इसमें कोई दो राय नहीं है. सारे लोग अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ता एक जगह हैं तो कुछ होता रहता है. लेकिन, इसमें कोई खास बात नहीं है. ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू के दौरन रामेश्वर उरांव ने यह बातें कही.

यह भी पढ़ें: रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता, हाथापाई की नौबत

कुछ नहीं मिलता है तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं लोग

लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है और हमेशा एक रहेगी, जिसको आना है वो आता है और जिसको जाना है वो चला जाता है. जिनका कांग्रेस के प्रति विश्वास है वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे. लोग पार्टी में कुछ पाने के लिए आते हैं और अगर उन्हें कुछ नहीं मिलता है तो वे पार्टी छोड़कर चले जाते हैं.

रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री

सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता

22 फरवरी को रांची स्थित कांग्रेस भवन में उनके सामने ही कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अंदर खुलकर बात होती है. सारे नेता खुले विचारों के साथ बातें करते हैं. अंदर तो हम खूब बोलते हैं कि ये काम नहीं हो रहा है. वो काम नहीं हो रहा है. लेकिन, दिक्कत ये है कि बातें बाहर चली जाती हैं. पार्टी ने सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता दे रखी है. हम दिल्ली जाकर अपनी बात बढ़िया तरीके से रख पाते हैं. पार्टी के सीनियर लीडर बातों को सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं.

रांची: कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी टकराव को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक बात साफ कर दी है कि कांग्रेस में इंटरनल डेमोक्रेसी है. कांग्रेस में आंतरिक आजादी ही पार्टी की खूबसूरती है. इसमें कोई दो राय नहीं है. सारे लोग अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ता एक जगह हैं तो कुछ होता रहता है. लेकिन, इसमें कोई खास बात नहीं है. ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू के दौरन रामेश्वर उरांव ने यह बातें कही.

यह भी पढ़ें: रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता, हाथापाई की नौबत

कुछ नहीं मिलता है तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं लोग

लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है और हमेशा एक रहेगी, जिसको आना है वो आता है और जिसको जाना है वो चला जाता है. जिनका कांग्रेस के प्रति विश्वास है वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे. लोग पार्टी में कुछ पाने के लिए आते हैं और अगर उन्हें कुछ नहीं मिलता है तो वे पार्टी छोड़कर चले जाते हैं.

रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री

सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता

22 फरवरी को रांची स्थित कांग्रेस भवन में उनके सामने ही कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अंदर खुलकर बात होती है. सारे नेता खुले विचारों के साथ बातें करते हैं. अंदर तो हम खूब बोलते हैं कि ये काम नहीं हो रहा है. वो काम नहीं हो रहा है. लेकिन, दिक्कत ये है कि बातें बाहर चली जाती हैं. पार्टी ने सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता दे रखी है. हम दिल्ली जाकर अपनी बात बढ़िया तरीके से रख पाते हैं. पार्टी के सीनियर लीडर बातों को सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.