नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंत्रिमंडल से जुड़े सभी अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन से दिल्ली में हूं. मैं जब दिल्ली आ रहा था और मेरे दिल्ली के आने के बाद भी मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. अभी ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर खींचतान! 12वें मंत्री पद को लेकर JMM-कांग्रेस आमने-सामने
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में एक मंत्री का पद खाली है. कांग्रेस चाहती है कि कांग्रेस कोटे से किसी को मंत्री बनाया जाए लेकिन कब बनाया जाएगा इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है. हम लोग चाहेंगे कि हमारे मंत्रियों की संख्या बढ़े लेकिन इस पर आखिरी निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेना है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभी झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष वे ही रहेंगे. अध्यक्ष पद में अभी कोई बदलाव नहीं होगा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान जिसको चाहे अध्यक्ष बना सकता है, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
मंत्रिमंडल विस्तार की बात कोरी अफवाह, सब पहले जैसा चलता रहेगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार की अफवाह उड़ाते रहते हैं. उन लोगों से कहना चाहूंगा कि ऐसा कोई बयानबाजी न करें जिससे गलतफहमी पैदा हो. अभी जैसे सब कुछ चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा. बता दें झारखंड में कांग्रेस कोटे से चार मंत्री हैं. अटकलों का बाजार गर्म था कि कांग्रेस कुछ अपने मंत्रियों को हटा सकती है और उनके जगह दूसरे लोगों को मंत्री बना सकती है.
एक मंत्री पद खाली है वहां भी कांग्रेस कोटे से कोई मंत्री बनेगा. यहां तक यहा तक जा रहा था कि इसी मुद्दे पर बात करने के लिए रामेश्वर उरांव दिल्ली दौरे पर आए हैं और आलाकमान से इस पर मंथन कर रहे हैं.
सियासी गलियारों से एक बात और सामने आ रही थी कि झारखंड कांग्रेस को कोई नया अध्यक्ष मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. रामेश्वर उरांव प्रदेश अध्यक्ष हैं और साथ में राज्य सरकार में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री भी हैं. झारखंड कांग्रेस के कुछ नेता भी कह रहे थे कि अब अध्यक्ष की कमान किसी और को मिलनी चाहिए. अटकलें लगाई जा रही थी कि रामेश्वर उरांव आलाकमान से इस पर भी बातचीत कर सकते हैं. लेकिन, इन सभी मुद्दों पर अभी विराम लग गया है.
हेमंत सोरेन की सोनिया-राहुल से हो सकती है मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दिल्ली दौरे पर हैं. संभावना जताई जा रही थी कि वह कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे और कांग्रेस कोटे के किन मंत्रियों को हटाया जाए और किन नए लोगों को मंत्री बनाया जाए इस पर बातचीत करेंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक भी कांग्रेस आलाकमान को देंगे. एक मंत्री पद जो खाली है वह कांग्रेस को देना है या नहीं इस पर भी बातचीत की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन, अब तक हेमंत सोरेन की सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई है. इससे भी लग रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार फिलहाल नहीं होगा. एक मंत्री पद जो खाली है लगता है फिलहाल वह खाली ही रहेगा.