नई दिल्लीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है. झारखंड में राज्य सरकार और अलग से कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड-19 में लोगों की किस तरह मदद की जा रही है उसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः-मंदिरों को लेकर दिए बयान पर रामेश्वर उरांव ने दी सफाई, बोले-तथ्य सही थे लेकिन व्यवहारिक नहीं
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 की दूसरा लहर सबसे जल्दी खत्म हुई. कोरोना वायरस को खत्म करने में राज्य सरकार सफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में वैक्सीन की कमी है. इस समस्या को केंद्र सरकार को जल्द दूर करना चाहिए.
कोरोना से लड़ने में यह बड़ा हथियार है. साथ ही कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार भी करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड के हक का पैसा केंद्र सरकार रोक के रखती है. यह बहुत ही गलत है. यह पैसा झारखंड की जनता का है. झारखंड के हक का है.
महागठबंधन पूरी तरह से है एकजुट
उरांव ने कहा कि फंड न मिलने से कई योजनाओं पर असर पड़ रहा है. विकास के कार्यों में भी दिक्कत होती है. केंद्र सरकार को झारखंड की समस्याओं को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राजद गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. खासकर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के बीच तालमेल बहुत बढ़िया है
हटाए जा सकते हैं कांग्रेस कोटे के कुछ मंत्री
सूत्रों के अनुसार झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. कुछ नए लोगों को मौका दिया जा सकता है. रामेश्वर उरांव इस पर भी कांग्रेस आलाकमान से बातचीत कर सकते हैं कि किन को हटाया जाए और किन लोगों को मौका दिया जाए. झारखंड में एक मंत्री पद भी खाली है उस पर भी कांग्रेस अपनी दावेदारी कर सकती है.
इस पर भी वह आलाकमान से बातचीत कर सकते हैं. रामेश्वर इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दिल्ली आ रहे हैं. मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर वह भी कांग्रेस आलाकमान से मिल सकते हैं.