ETV Bharat / state

औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार - प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय न्यू एरिया मुहल्ले की निवासी रामायणी रॉय ने मैट्रिक परीक्षा में 487 अंक लाकर बिहार टॉपर (Ramayani Rai Bihar Topper) बनी है. बिहार टॉपर बनकर रामायणी ने गोह समेत पूरे जिले का नाम रौशन की है. पढ़ें पूरी खबर

MATRIC TOPPER RAMAYANI
MATRIC TOPPER RAMAYANI
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:18 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल की सानिया कुमारी बिहार की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकेंड टॉपर बने हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Matric Result : देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट

रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं: औरंगाबाद की रहने वाली रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी पटेल स्कूल दाउदनगर की छात्रा हैं. रामायणी कहती हैं को उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे अंक आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ना-लिखना काफी अच्छा लगता है. आगे वह पत्रकार बनना चाहती हैं, ताकि गरीबों की बात देश-दुनिया के सामने रख सकें. वहीं गोह की ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान (Pragya Kumari third topper) प्राप्त किया है. अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के छात्र शम्भू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया तो प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है.

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पेपर लीक होने की वजह से रिजल्ट में देरी: वहीं, मोतिहारी में पेपर लीक होने की वजह से ही इस बार दसवीं का रिजल्ट जारी करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देरी हुई. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के दिन सरवर पर अधिक लोड के कारण बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in यदि क्रैश हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल की सानिया कुमारी बिहार की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकेंड टॉपर बने हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Matric Result : देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट

रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं: औरंगाबाद की रहने वाली रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी पटेल स्कूल दाउदनगर की छात्रा हैं. रामायणी कहती हैं को उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे अंक आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ना-लिखना काफी अच्छा लगता है. आगे वह पत्रकार बनना चाहती हैं, ताकि गरीबों की बात देश-दुनिया के सामने रख सकें. वहीं गोह की ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान (Pragya Kumari third topper) प्राप्त किया है. अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के छात्र शम्भू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया तो प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है.

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पेपर लीक होने की वजह से रिजल्ट में देरी: वहीं, मोतिहारी में पेपर लीक होने की वजह से ही इस बार दसवीं का रिजल्ट जारी करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देरी हुई. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के दिन सरवर पर अधिक लोड के कारण बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in यदि क्रैश हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.