रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन का पदभार शनिवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी राकेश रोशन ने ग्रहण किया. उनकी नियुक्ति का आदेश कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग झारखंड की पूर्व अधिसूचना के आलोक में कृषि सचिव ने जारी किया था. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन का पद रिक्त होने पर पदस्थापना के अनुरोध के बाद यह आदेश जारी किया गया है.
संवाद कार्यों से विश्वविद्यालय को सुदृढ़ करने का होगा प्रयास
राकेश रोशन कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव हैं. उन्हें निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रभार लेने के बाद उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राज्य की बड़ी धरोहर है. कई वजह से विश्वविद्यालय अपने ट्रैक में नहीं है. नियम संवाद कार्यों से विश्वविद्यालय को सुदृढ़ करने का प्रयास होगा राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन होगा. उन्होंने पदाधिकारियों कार्मिकों को नियम सम्मत कार्य में सभी संभव सहयोग देने और मिलजुलकर विश्वविद्यालय हित में कार्य करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, रांची में 103 में से 81 मरीज हुए ठीक
मौके पर डॉ आर. एस. कुरील, डॉक्टर सोहन राम, डॉक्टर पंकज सेठ, प्रोफेसर डी के रसिया, जेपी तिवारी, लाल सहदेव भी उपस्थित थे. विश्वविद्यालय कर्मियों ने राकेश रोशन को प्रभार लेने की बधाई दी और उनके नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता से विश्वविद्यालय के लंबित समस्याओं के समाधान की आशा जताई है.