रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन (ED summons to CM Hemant Soren) पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोरबी की हृदयविदारक घटना और भाजपा शासित राज्य गुजरात में भ्रष्टाचार की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गयी. इस घटना से ध्यान भटकाने के लिए गैर भाजपा शासित राज्यों में बीजेपी के इशारे पर ईडी और सीबीआई कार्रवाई कर रही है (Rajesh Thakur attacked BJP).
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी के समन और राज्यपाल के बयान का संबंध?: राजेश ठाकुर ने कहा कुछ दिन पहले राज्यपाल ने कहा था कि एटम बम फटेगा, अब लगता है कि कहीं न कहीं उनका बयान इसी संदर्भ में था. राजेश ठाकुर ने कहा कि एक निर्वाचित, लोकप्रिय सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी बम डिफ्यूज किया है और आगे भी करेगी.
बुधवार शाम मुख्यमंत्री के आवास पर UPA विधायक दल की बैठक: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज शाम मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर UPA विधायक दल की बैठक बुलाई है, उसमें आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के साथ-साथ वर्तमान परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी.