ETV Bharat / state

दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस रांची पहुंची, लगातार बढ़ रही ट्रेनों की आवाजाही

रांची रेल मंडल में लगातार ट्रेन आ रही हैं. गुरुवार को दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. हुबली से भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों ट्रेनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग स्टेशनों पर की गई.

दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस रांची पहुंची
दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस रांची पहुंची
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:57 AM IST

Updated : May 21, 2020, 12:17 PM IST

रांचीः प्रवासी मजदूरों व अन्य यात्रियों को लेकर लगातार ट्रेनों की गतिविधि अब बढ़ रही है .इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस 10:00 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं हुबली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों ट्रेनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग स्टेशनों पर की गई, फिर गंतव्य के लिए भेजा गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस का आना लगातार जारी है. सप्ताह में 2 दिन राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से खुलकर रांची पहुंचती है. गुरुवार के अलावा रविवार को भी राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह 2 दिन आ रही है, जिसमें उस क्षेत्र के यात्री झारखंड पहुंच रहे हैं .इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस लगभग एक हजार यात्रियों को लेकर रांची पहुंची.

रांची रेलवे स्टेशन पर तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. फिर उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. तमाम यात्री झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए प्राइवेट कैब, पर्सनल वाहन के अलावा

हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इधर हटिया रेलवे स्टेशन में दक्षिण भारत के हुबली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची .इस ट्रेन के तमाम यात्रियों की भी स्क्रीनिंग करने के बाद जाने दिया गया.

वहीं रांची के यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट के लिए स्वैब लिया गया. वहीं अन्य जिलों के यात्रियों की स्क्रीनिंग कर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बसों के जरिए रवाना किया गया .

इस ट्रेन में लगभग 1,100 से अधिक यात्री सवार थे. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी में तमाम गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंः धनबादः सरकार की नीतियों के खिलाफ बीएमएस ने किया प्रदर्शन, जीएम को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन अन्य राज्यों से झारखंड पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में भी लगातार ट्रेन आ रही हैं. दोपहर बाद और एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन तिरुवनंतपुरम से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी .जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में भी लगभग 1200 से अधिक यात्री सवार होंगे.

स्टेशन के बाहर दिखी अव्यवस्था

एक बार फिर जिला प्रशासन का दावा रांची रेलवे स्टेशन के बाहर फेल होता दिखा. राजधानी एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट कैब और बस वाले मनमाने तरीके से इन यात्रियों से भाड़ा वसूलते दिखे .यात्री थक हारकर पैदल ही गंतव्य के लिए निकल पड़े.

रांचीः प्रवासी मजदूरों व अन्य यात्रियों को लेकर लगातार ट्रेनों की गतिविधि अब बढ़ रही है .इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस 10:00 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं हुबली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों ट्रेनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग स्टेशनों पर की गई, फिर गंतव्य के लिए भेजा गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस का आना लगातार जारी है. सप्ताह में 2 दिन राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से खुलकर रांची पहुंचती है. गुरुवार के अलावा रविवार को भी राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह 2 दिन आ रही है, जिसमें उस क्षेत्र के यात्री झारखंड पहुंच रहे हैं .इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस लगभग एक हजार यात्रियों को लेकर रांची पहुंची.

रांची रेलवे स्टेशन पर तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. फिर उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. तमाम यात्री झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए प्राइवेट कैब, पर्सनल वाहन के अलावा

हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इधर हटिया रेलवे स्टेशन में दक्षिण भारत के हुबली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची .इस ट्रेन के तमाम यात्रियों की भी स्क्रीनिंग करने के बाद जाने दिया गया.

वहीं रांची के यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट के लिए स्वैब लिया गया. वहीं अन्य जिलों के यात्रियों की स्क्रीनिंग कर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बसों के जरिए रवाना किया गया .

इस ट्रेन में लगभग 1,100 से अधिक यात्री सवार थे. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी में तमाम गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंः धनबादः सरकार की नीतियों के खिलाफ बीएमएस ने किया प्रदर्शन, जीएम को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन अन्य राज्यों से झारखंड पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में भी लगातार ट्रेन आ रही हैं. दोपहर बाद और एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन तिरुवनंतपुरम से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी .जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में भी लगभग 1200 से अधिक यात्री सवार होंगे.

स्टेशन के बाहर दिखी अव्यवस्था

एक बार फिर जिला प्रशासन का दावा रांची रेलवे स्टेशन के बाहर फेल होता दिखा. राजधानी एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट कैब और बस वाले मनमाने तरीके से इन यात्रियों से भाड़ा वसूलते दिखे .यात्री थक हारकर पैदल ही गंतव्य के लिए निकल पड़े.

Last Updated : May 21, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.