रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है. पूरे शहर में दिन में ही अंधेरा सा नजारा छा गया है.
जगह-जगह हो रहे जोरदार बारिश के साथ तेज हवा और मेघ गर्जन भी देखी जा रही है, जिस कारण तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखी गई.
इसे भी पढे़ं:- कोटा में फंसे छात्रों का मामला: बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड के बच्चों ने ट्विटर पर चलाया अभियान
राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश जारी है. बिन मौसम बरसात के होने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.