रांचीः ओडिशा के तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर के चलते झारखंड (formation of low pressure area on Odisha sea coast) के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में जोरदार बारिश (Rain in Jharkhand ) हुई. वहीं राज्य के अन्य इलाकों में भी रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, पांच जिलों में वज्रपात और भारी वर्षा का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति अभी राज्य में बनी रहेगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 14 तारीख से राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है, तब तक राज्य में हल्की, मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है जबकि कुछेक इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बारिश को लेकर पूर्व में ही मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी किया था. इसका मुख्य असर राज्य के दक्षिणी- मध्य इलाकों में है और छत्तीसगढ़ की ओर असर दिखने के बाद राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी इसका प्रभाव नजर आएगा.
घरों में रहने की सलाहः मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से आग्रह किया है कि वह सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ के नीचे न जाएं, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान मौसम साफ होने तक खेतों में जाने से परहेज करें.
जमशेदपुर में सबसे अधिक बारिशः पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, सबसे अधिक 53.4 मिली मीटर बारिश जमशेदपुर में दर्ज की गई है, वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में और सबसे कम 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है. राज्य में अब तक सामान्यतः 899.6 mm की जगह 676.2 mm बारिश हुई है जो सामान्य से 25% कम है.