रांची: झारखंड में 24 घंटों में मौसम शुष्क ही रहा है. सबसे अधिकतम तापमान राज्य के जमशेदपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और सबसे न्यूनतम तापमान बोकारो में 11.1 डिग्री दर्ज की गई है. अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 16 से 19 तारीख तक राज्य के कई जगहों पर बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बसंत पंचमी के अवसर पर आसमान में बादल छाए रहने के भी आसार हैं. मौसम विभाग की अनुसार 16 से 19 फरवरी के बीच आसमान में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है. धूल भरी हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.