ETV Bharat / state

रेल सुरक्षा बल की 'मेरी सहेली टीम' का सराहनीय कदम, सफर कर रही गर्भवती महिला को मिली मदद - मेरी सहेली टीम ने की मदद

रेलवे की ओर से संचालित मेरी सहेली योजना बेहतर काम कर रही है. इस बीच रविवार की देर रात मेरी सहेली टीम ने एक प्रशंसनीय काम किया है. जिसमें मेरी सहेली की टीम ने ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला की मदद की.

railway's 'meri saheli team' helped pregnant woman in ranchi
'मेरी सहेली टीम'
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:00 AM IST

रांचीः रेलवे की ओर से संचालित मेरी सहेली योजना बेहतर काम कर रही है. इस बीच रविवार की देर रात मेरी सहेली टीम ने एक प्रशंसनीय काम किया है. लगातार मेरी सहेली टीम की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. आरपीएफ की ओर से इस टीम का संचालन किया जाता है.

टीम ने की गर्भवती महिला की मदद

रविवार की देर रात रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम ने ड्यूटी के दौरान पाया कि ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या S-10 के सीट संख्या 11 में एक महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा शुरू हुई, इसपर मेरी सहेली टीम ने उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए रांची स्टेशन पर उतरने के लिए आग्रह किया लेकिन महिला और उनके पति रांची स्टेशन पर उतरने को सहमत नहीं थे और अपनी यात्रा जारी रखना चाहते थे. कुछ मिनटों बाद मेरी सहेली टीम को रेलवे सुरक्षा कंट्रोल के माध्यम से उस महिला को सहायता देने के लिए फोन आया. स्टेशन मैनेजर रांची की सहायता से चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रांची की ओर से महिला का चेकअप कर उसे रिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. महिला और उनके पति को रेलवे एंबुलेंस से रेल सुरक्षा बल के स्टाफ के साथ रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां महिला ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया, अब मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

railway's 'meri saheli team' helped pregnant woman in ranchi
'मेरी सहेली टीम' का सराहनीय कदम
इसे भी पढ़ें- महिला बटालियन की सिपाही प्रोन्नति मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने दो माह में मांगा जवाब


मेरी सहेली टीम ने दी बधाई

मेरी सहेली टीम ने अस्पताल जाकर उनसे वहां भी मुलाकात की और हालचाल लिया. महिला और उनके पति ने इस सहायता के लिए रेलवे एवं रेल सुरक्षा बल का आभार प्रकट किया है.

रांचीः रेलवे की ओर से संचालित मेरी सहेली योजना बेहतर काम कर रही है. इस बीच रविवार की देर रात मेरी सहेली टीम ने एक प्रशंसनीय काम किया है. लगातार मेरी सहेली टीम की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. आरपीएफ की ओर से इस टीम का संचालन किया जाता है.

टीम ने की गर्भवती महिला की मदद

रविवार की देर रात रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम ने ड्यूटी के दौरान पाया कि ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या S-10 के सीट संख्या 11 में एक महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा शुरू हुई, इसपर मेरी सहेली टीम ने उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए रांची स्टेशन पर उतरने के लिए आग्रह किया लेकिन महिला और उनके पति रांची स्टेशन पर उतरने को सहमत नहीं थे और अपनी यात्रा जारी रखना चाहते थे. कुछ मिनटों बाद मेरी सहेली टीम को रेलवे सुरक्षा कंट्रोल के माध्यम से उस महिला को सहायता देने के लिए फोन आया. स्टेशन मैनेजर रांची की सहायता से चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रांची की ओर से महिला का चेकअप कर उसे रिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. महिला और उनके पति को रेलवे एंबुलेंस से रेल सुरक्षा बल के स्टाफ के साथ रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां महिला ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया, अब मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

railway's 'meri saheli team' helped pregnant woman in ranchi
'मेरी सहेली टीम' का सराहनीय कदम
इसे भी पढ़ें- महिला बटालियन की सिपाही प्रोन्नति मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने दो माह में मांगा जवाब


मेरी सहेली टीम ने दी बधाई

मेरी सहेली टीम ने अस्पताल जाकर उनसे वहां भी मुलाकात की और हालचाल लिया. महिला और उनके पति ने इस सहायता के लिए रेलवे एवं रेल सुरक्षा बल का आभार प्रकट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.