रांची: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. केंद्र सरकार को कर्मचारियों के भत्ते में कटौती के विरोध में यह आंदोलन देश के तमाम रेल मंडलों में किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के हजारों कर्मचारियों ने एनएफआइआर और ऐसी एसइआरएमसी के आह्वान पर पदाधिकारियों और सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पलामू में बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ, मनोचिकित्सक की राय- योग से दूर होगा तनाव
आंदोलन को किया सपोर्ट
रांची मंडल के तमाम विभागों में संगठन से जुड़े लोगों ने जाकर इस आंदोलन को सपोर्ट करने की अपील भी की. कर्मचारियों का कहना है कि एक तो इस विकट परिस्थिति में केंद्र सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर रेलवे के तमाम कर्मचारी भारतीय रेलवे को पटरी पर ला रहे हैं. इसके साथ ही तमाम गतिविधियों में हाथ बंटा रहे हैं और कोरोना फाइटर्स की भूमिका में काम को लेकर डटे हुए हैं. फिर भी उनका भत्ता TA-DA काटा जा रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों की समस्याओं को भी अनदेखी किया जा रहा है. इसलिए केंद्र सरकार के विरोध में तमाम कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर एकदिवसीय आंदोलन का समर्थन करते हुए आज काम किया है.