ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में रेलवे टिकट की कालाबाजारी, अवैध ई-टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार

रांची के हिनू से रेलवे टिकट की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की दुकान से भारी संख्या में ई-टिकट और कंप्यूटर सामग्रियां भी बरामद की गई है.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी
रेलवे टिकट की कालाबाजारी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:51 AM IST

रांची: रेलवे टिकट की कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ और लोकल पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा के नेतृत्व में लोकल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे पुलिस ने हिनू चौक पर शेखर इंटरप्राइजेज नामक दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान के मालिक चंद्र शेखर को कई अवैध रेलवे टिकटों के साथ पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: पुलिस से बचने के लिए नक्सली दे रहे ग्रामीणों की बलि! Jharkhand में अबतक 1894 निर्दोष हुए माओवादियों के शिकार, पढ़िए इन डेप्थ रिपोर्ट

25 से 30 हजार रुपये के रेलवे टिकट बरामद: दुकान से करीब 25 से 30 हजार रुपये के टिकट पाए गए. रंगे हाथ पकड़ जाने के बाद दुकान के मालिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. अपने गुनाह को स्वीकार करने के बाद आरोपी चंद्र शेखर ने कहा कि वह निजी फायदे के लिए व्यक्तिगत आईडी से रेलवे टिकट बनाता था और जरुरतमंदों को चार गुणा से पांच गुणा ज्यादा दामों में बेचता था.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि यह काम वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है. छापेमारी के दौरान रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने आरोपी के दुकान से कई ई-टिकट और कंप्यूटर सामग्रियों को मौजूद गवाहों के सामने जब्त किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उचित कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे कर रहा जागरूक: रांची और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे पुलिस और प्रबंधन लोगों को जागरूक करती रहती है. जिसमें यह बताया जाता है कि रेलवे द्वारा ऑथराइज एजेंटों से ही टिकट की खरीदारी करें. वैसे लोगों से टिकट ना ले, जो रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों को ठगने का काम करते हैं.

रांची: रेलवे टिकट की कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ और लोकल पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा के नेतृत्व में लोकल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे पुलिस ने हिनू चौक पर शेखर इंटरप्राइजेज नामक दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान के मालिक चंद्र शेखर को कई अवैध रेलवे टिकटों के साथ पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: पुलिस से बचने के लिए नक्सली दे रहे ग्रामीणों की बलि! Jharkhand में अबतक 1894 निर्दोष हुए माओवादियों के शिकार, पढ़िए इन डेप्थ रिपोर्ट

25 से 30 हजार रुपये के रेलवे टिकट बरामद: दुकान से करीब 25 से 30 हजार रुपये के टिकट पाए गए. रंगे हाथ पकड़ जाने के बाद दुकान के मालिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. अपने गुनाह को स्वीकार करने के बाद आरोपी चंद्र शेखर ने कहा कि वह निजी फायदे के लिए व्यक्तिगत आईडी से रेलवे टिकट बनाता था और जरुरतमंदों को चार गुणा से पांच गुणा ज्यादा दामों में बेचता था.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि यह काम वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है. छापेमारी के दौरान रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने आरोपी के दुकान से कई ई-टिकट और कंप्यूटर सामग्रियों को मौजूद गवाहों के सामने जब्त किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उचित कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे कर रहा जागरूक: रांची और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे पुलिस और प्रबंधन लोगों को जागरूक करती रहती है. जिसमें यह बताया जाता है कि रेलवे द्वारा ऑथराइज एजेंटों से ही टिकट की खरीदारी करें. वैसे लोगों से टिकट ना ले, जो रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों को ठगने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.