ETV Bharat / state

रांची के चुटिया में 64 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, 2 लाख लोगों को जाम से मिलेगा निजातः संजय सेठ - रांची न्यूज

रांची के चुटिया में 64 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनेगा. इसको लेकर बजट में राशि आवंटित कर दी गई है. रांची के सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओवरब्रिज के बनने से करीब दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

Chutia of Ranch
रांची के चुटिया में 64 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 3:02 PM IST

नयी दिल्लीः झारखंड की राजधानी रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की थी. सांसद ने संसद में भी चुटिया रेलवे ओवरब्रिज की मांग को उठाया था. इस मांग को रेलवे शीघ्र पूरा करेगी. सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांचीवासियों को ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

सांसद ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में 64 करोड़ खर्च होंगे. आम बजट में 64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. ब्रिज के बनने में 50 प्रतिशत राशि रेलवे खर्च करेगी और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. रेलवे ओवरब्रिज बनने से करीब 2 लाख लोगों को जाम से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. रांची से आने जाने वाली कई ट्रेनें इसी रूट से गुजरती हैं. ज्यादातर समय रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहता है जिससे लोगों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. अब इस समस्या से आमलोगों के साथ स्कूली छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को निजात मिलेगी.

देखें पूरी खबर

संजय सेठ ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए चुटिया में ओवरब्रिज का बनना जरूरी था. इसकी मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं. अब कामयाबी मिल गई. उन्होंने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार ने ओवरब्रिज के लिए सर्वेक्षण पहले कराया था. लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पाया. बजट में इस ओवरब्रिज की घोषणा होने के साथ साथ राशि आवंटित होने के बाद ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

नयी दिल्लीः झारखंड की राजधानी रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की थी. सांसद ने संसद में भी चुटिया रेलवे ओवरब्रिज की मांग को उठाया था. इस मांग को रेलवे शीघ्र पूरा करेगी. सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांचीवासियों को ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

सांसद ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में 64 करोड़ खर्च होंगे. आम बजट में 64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. ब्रिज के बनने में 50 प्रतिशत राशि रेलवे खर्च करेगी और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. रेलवे ओवरब्रिज बनने से करीब 2 लाख लोगों को जाम से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. रांची से आने जाने वाली कई ट्रेनें इसी रूट से गुजरती हैं. ज्यादातर समय रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहता है जिससे लोगों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. अब इस समस्या से आमलोगों के साथ स्कूली छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को निजात मिलेगी.

देखें पूरी खबर

संजय सेठ ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए चुटिया में ओवरब्रिज का बनना जरूरी था. इसकी मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं. अब कामयाबी मिल गई. उन्होंने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार ने ओवरब्रिज के लिए सर्वेक्षण पहले कराया था. लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पाया. बजट में इस ओवरब्रिज की घोषणा होने के साथ साथ राशि आवंटित होने के बाद ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.