ETV Bharat / state

नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा रात्रि भत्ता, रेलवे कर्मचारियों में खुशी - ranchi news

रात में ड्यूटी करने वाले रेलवे कर्मचारियों को अब रात्रि भत्ता मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर स्वीकृति दे दी है. सितंबर 2020 से इस पर रोक लगी थी.

Railway employees
Railway employees
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:20 PM IST

रांचीः नाइट ड्यूटी करने वाले पूरे देश के रेल कर्मचारियों के साथ-साथ रांची रेल मंडल के कर्मचारियों को भी अब रात्रि भत्ता दिया जाएगा. केंद्रीय स्तर के रेल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर वित्त मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल के कर्मचारियों ने और एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.

एक लंबे समय से 43,600 के वेतन प्राप्त करने वाले लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मैनेजर, पर्यवेक्षक और अन्य सभी रेल कर्मियों को नाइट ड्यूटी भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा था. लेकिन इसे लेकर अब रास्ता साफ हो गया है. रेल कर्मियों के हक के लिए लड़ने वाले रांची रेल मंडल के एक रेल संगठन की ओर से जानकारी मिली है कि केंद्रीय एसोसिएशन के माध्यम से रांची रेल मंडल के एसोसिएशन को भी सूचित किया गया है कि रेलवे बोर्ड के सचिव ने एआईआरएफ के महामंत्री गोपाल मिश्रा को सूचना दी है कि रात्रि भत्ते के भुगतान की स्वीकृति वित्त मंत्रालय से मिल गई है. जल्द ही इसके भुगतान के आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिये जाएंगे. मामले को लेकर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि आश्वासन मिला है. रांची रेल मंडल के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मैनेजर और अन्य नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों में इसे काफी खुशी है.


बताते चलें कि सितंबर 2020 में रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर 43,600 से ऊपर के वेतन प्राप्त करने वाले रेल कर्मियों के रात्रि भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी थी. रेलकर्मियों के हक के लिए लड़ने वाले श्रमिक संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और पूर्व मध्य रेल से मान्यता प्राप्त संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने इस रोक का विरोध किया था. धरना प्रदर्शन के साथ-साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री, वित्त मंत्री, पेंशन और कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के साथ-साथ वित्त मंत्रालय के समक्ष रेल कर्मियों के कार्य प्रवृति के आधार पर रात्रि भत्ता भुगतान करने की मांग की थी. एक लंबे समय के बाद अब एक बार फिर से रेल कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी के बदले भत्ता मिलने लगेगा.

रांचीः नाइट ड्यूटी करने वाले पूरे देश के रेल कर्मचारियों के साथ-साथ रांची रेल मंडल के कर्मचारियों को भी अब रात्रि भत्ता दिया जाएगा. केंद्रीय स्तर के रेल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर वित्त मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल के कर्मचारियों ने और एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.

एक लंबे समय से 43,600 के वेतन प्राप्त करने वाले लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मैनेजर, पर्यवेक्षक और अन्य सभी रेल कर्मियों को नाइट ड्यूटी भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा था. लेकिन इसे लेकर अब रास्ता साफ हो गया है. रेल कर्मियों के हक के लिए लड़ने वाले रांची रेल मंडल के एक रेल संगठन की ओर से जानकारी मिली है कि केंद्रीय एसोसिएशन के माध्यम से रांची रेल मंडल के एसोसिएशन को भी सूचित किया गया है कि रेलवे बोर्ड के सचिव ने एआईआरएफ के महामंत्री गोपाल मिश्रा को सूचना दी है कि रात्रि भत्ते के भुगतान की स्वीकृति वित्त मंत्रालय से मिल गई है. जल्द ही इसके भुगतान के आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिये जाएंगे. मामले को लेकर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि आश्वासन मिला है. रांची रेल मंडल के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मैनेजर और अन्य नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों में इसे काफी खुशी है.


बताते चलें कि सितंबर 2020 में रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर 43,600 से ऊपर के वेतन प्राप्त करने वाले रेल कर्मियों के रात्रि भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी थी. रेलकर्मियों के हक के लिए लड़ने वाले श्रमिक संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और पूर्व मध्य रेल से मान्यता प्राप्त संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने इस रोक का विरोध किया था. धरना प्रदर्शन के साथ-साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री, वित्त मंत्री, पेंशन और कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के साथ-साथ वित्त मंत्रालय के समक्ष रेल कर्मियों के कार्य प्रवृति के आधार पर रात्रि भत्ता भुगतान करने की मांग की थी. एक लंबे समय के बाद अब एक बार फिर से रेल कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी के बदले भत्ता मिलने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.