रांचीः लोहरदगा रांची मेमू ट्रेन में खराबी आने के कारण यह ट्रेन घंटों टांगरबसली स्टेशन पर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार रांची रेल डिवीजन का ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिस वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोहरदगा से रांची ट्रेन में गड़बड़ी आने से यात्रियों को परेशानी हुई. देर रात तक रेल ट्रैक पर ही खड़ी रही.
इसे भी पढ़ें- ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन परिचालन में बदलाव, धनबाद की ओर यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर
शनिवार को रांची से लोहरदगा से रांची जाने वाले यात्रियों का यात्रा यादगार रहा. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग की लापरवाही के कारण यात्रियों को घंटों ट्रेन और विभिन्न स्टेशनों पर बिताना पड़ा. रेल डिवीजन की ओर से संचालित रांची लोहरदगा ट्रेन लोहरदगा से 4:45 बजे खुली, जो देर रात तक रांची नहीं पहुंची. जबकि इस ट्रेन का रांची स्टेशन पर पहुंचने की निर्धारित समय शाम 6:20 बजे है.
रांची लोहरदगा मेमू ट्रेन की इंजन में कुछ दिन पहले ही तकनीकी खराबी आई थी और 20 से 25 जनवरी तक यह ट्रेन चली ही नहीं. हालांकि इसके जगह कन्वेंशनल कोच वाली ट्रेन चलाई गयी. मेमू फिर 26 जनवरी से चली लेकिन शनिवार को इसमें फिर से खराबी आ गई. आखिर बार-बार जनता को ही क्यों परेशानी झेलना पड़ रहा है. इसका जवाब रांची रेल मंडल के अधिकारियों के पास नहीं है. इस ट्रेन में वैसे भी यात्री यात्रा कर रहे थे जिन्हें पटना, हावड़ा, भागलपुर जाना है और इस ट्रेन के जरिए वह अपना मेल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन ट्रेन में खराबी आने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर रात तक यह ट्रेन रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही. रांची रेल मंडल ने यह भी निर्णय नहीं लिया कि इस ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचाने के लिए क्या निर्णय लिया जाए.