रांची: किसान आंदोलन के समर्थन में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और कई जिलों में रेल परिचालन को भी बाधित किया. इसके तहत पलामू जिला के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया गया. जहां करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जबलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस एक घंटे के देरी से चली. पूर्व घोषित आंदोलन के तहत सीपीआई, भाकपा माले समेत कई संगठन को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 1.05 बजे पहुंचे, उसके बाद उन्होंने ट्रैक जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें-हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पिठोरिया-पतरातू मार्ग को किया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
ट्रेन का परिचालन रहा बाधित
करीब 1.50 में शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रोकने के बाद जाम हटाया गया. सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाइक, सदर बीडीओ, टाउन थानेदार और रेलकर्मियों के समझाने के बाद सभी ने जाम को हटाया. इस दौरान रेलवे के अप और डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा.
रेल रोको कार्यक्रम में CPI कार्यकर्ता पहुंचे जसीडीह स्टेशन
कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश मे विभिन्न विपक्षी पार्टियों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. इसी के तहत देवघर जिला में भी रेल रोको कार्यक्रम का आह्वान पर जसीडीह में CPI कार्यकर्ता पहुंचे. हालांकि जसीडीह RPF ने उन्हें ट्रैक पर जाने से रोक दिया गया. रेल पुलिस की तरफ से CPI कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वापस भेजा गया. CPI कार्यकर्ताओं ने जसीडीह स्टेशन के मुख्य गेट पर धरना दिया.