रांचीः राजधानी में संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में सोमवार को अहले सुबह करीब 4 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई. जेल में छापेमारी की सूचना से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों के बैरक की गहन तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची जेल में छापेमारी, 300 पुलिसकर्मियों ने खंगाला जेल, कुख्यात कैदियों के सेल से मिले छुरी और ब्लेड
एक्टिव मोबाइल है छापेमारी की बड़ी वजहः बता दें कि छापेमारी में डीसी और एसएसपी के अलावे एसडीएम दीपक दुबे, सिटी एसपी शुभांशु जैन, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, साइबर डीएसपी यशोधरा, सिल्ली डीएसपी, रांची के आधा दर्जन से ज्यादा थानेदार सहित 100 से ज्यादा जवान शामिल थे. जेल में छापेमारी के पीछे सबसे बड़ी वजह होती है मोबाइल फोन. यह पहली बार नहीं जब बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी हुई है. इससे पहले भी छापेमारी हुई थी. रांची के साथ- साथ धनबाद और हजारीबाग स्थित जेलों में बंद गैंगस्टर्स के मोबाइल के जरिए गिरोह ऑपरेट करने की खबर आयी थी. इसके बाद छापेमारी की गयी थी. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के भीतर 150 से भी ज्यादा मोबाइल सिम, एक्टिव पाए गये थे. पुलिस मुख्यालय ने जेल के भीतर सक्रिय सिमकार्ड नंबर, व्हाट्सएप नंबर, आइईएमईआई नंबर और वर्चुअल नंबर के ब्योरे के साथ ये रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी थी.
जेल में बंद हैं मनी लॉड्रिंग के कई बड़े आरोपीः झारखंड में ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद कई लोगों पर शिकंजा कस रहा है. झारखंड के मनी लाउंड्रिंग केस के कई प्रमुख आरोपी भी इसी जेल में बंद हैं. इस छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. जेल में निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी और बच्चू यादव इस समय इसी जेल में बंद हैं. इसके अलावे कई गैंगस्टर, कुख्यात अपराधी, नक्सली, उग्रवादी भी जेल में बंद हैं.
छापेमारी के बाद इस बात पर होने लगी चर्चाः सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज जब रांची पुलिस और रांची जिला प्रशासन की टीम छापेमारी करने जेल में गई थी. जब छापेमारी चल रही थी तो एक वार्ड में एक कैदी ने एक पुलिस अधिकारी से दो बड़े अधिकारियों का नाम लेकर पूछा दोनों नहीं आये हैं क्या. उस पुलिस अधिकारी ने उस कैदी से पूछा आप कौन हैं. उस कैदी ने नाम जब अपना बताया तो पुलिस अधिकारी पहले सकपकाया फिर दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा चलो यहां से दूसरे वार्ड में चलते हैं. सूत्रों की माने तो जेल में बंद कैदी ने अपना नाम प्रेम प्रकाश बताया था. छापेमारी के बाद जब इस बात को बताया तो छापेमारी टीम में इसकी खूब चर्चा होने लगी. उसके बाद जेल के बाहर फोटो भी नहीं हो सका. सब गाड़ी में बैठकर निकलते चले गए. रांची प्रशासन के द्वारा जेल में बंद अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह छापामारी की गई.