ETV Bharat / state

महिला नेत्री यौन उत्पीड़न मामला: जेवीएम विधायक की गिरफ्तारी के लिए रांची में छापेमारी - ईटीवी झारखंड न्यूज

महिला नेत्री से यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने देवघर पुलिस की टीम रांची पहुंची. छापेमारी के दौरान विधायक फरार मिले, उसके बाद से पुलिस की टीम उनके अन्य ठिकानों को खंगाल रही है. देवघर कोर्ट ने 18 जून को इस मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 1:07 AM IST

रांची: जेवीएम की महिला नेत्री से यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने देवघर पुलिस की टीम रविवार की शाम रांची पहुंची. इंस्पेक्टर संगीता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी की.

Raid for pradeep yadav arrest in ranchi
फाइल फोटो

देवघर पुलिस के छापेमारी के दौरान विधायक फरार मिले, उसके बाद से पुलिस की टीम उनके अन्य ठिकानों को खंगाल रही है, हालांकि देर रात तक उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. बीते शनिवार को विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ देवघर सीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. प्रदीप यादव के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अदालत ने गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी की है.

देवघर कोर्ट ने 18 जून को इस मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. इससे पहले 17 जून को विधायक के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा था, जिसे सुनने के बाद एडीजे प्रथम ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. पूर्व जेवीएम महासचिव और पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव पर जेवीएम की महिला नेत्री ने यौन शोषण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

13 जून को प्रदीप यादव ने दर्ज कराया था अपना बयान
13 जून को प्रदीप यादव ने साइबर थाना में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और आईओ संगीता कुमारी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था. पुलिस ने बंद कमरे में उनसे दो घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले प्रदीप यादव को अपना पक्ष रखने के लिए सात जून तक का समय दिया गया था, लेकिन प्रदीप यादव ने थोड़ा समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें 13 जून तक का समय दिया गया था.

रांची: जेवीएम की महिला नेत्री से यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने देवघर पुलिस की टीम रविवार की शाम रांची पहुंची. इंस्पेक्टर संगीता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी की.

Raid for pradeep yadav arrest in ranchi
फाइल फोटो

देवघर पुलिस के छापेमारी के दौरान विधायक फरार मिले, उसके बाद से पुलिस की टीम उनके अन्य ठिकानों को खंगाल रही है, हालांकि देर रात तक उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. बीते शनिवार को विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ देवघर सीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. प्रदीप यादव के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अदालत ने गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी की है.

देवघर कोर्ट ने 18 जून को इस मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. इससे पहले 17 जून को विधायक के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा था, जिसे सुनने के बाद एडीजे प्रथम ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. पूर्व जेवीएम महासचिव और पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव पर जेवीएम की महिला नेत्री ने यौन शोषण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

13 जून को प्रदीप यादव ने दर्ज कराया था अपना बयान
13 जून को प्रदीप यादव ने साइबर थाना में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और आईओ संगीता कुमारी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था. पुलिस ने बंद कमरे में उनसे दो घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले प्रदीप यादव को अपना पक्ष रखने के लिए सात जून तक का समय दिया गया था, लेकिन प्रदीप यादव ने थोड़ा समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें 13 जून तक का समय दिया गया था.

Intro:जेवीएम की महिला नेत्री से यौन उत्पीडऩ के मामले में जेवीएम के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने देवघर पुलिस की टीम रविवार की शाम रांची पहुंची। इंस्पेक्टर संगीता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान विधायक फरार मिले। इसके बाद पुलिस की टीम उनके अन्य ठिकानों को खंगाल रही है। हालांकि देर रात तक उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं। बताते चलें कि बीते शनिवार को विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ देवघर सीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। प्रदीप यादव के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अदालत ने गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी थी। कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी की थी। 


अग्रिम जमानत याचिका हुई थी खारिज

बीते 18 जून को देवघर कोर्ट ने मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले 17 जून को विधायक के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा था। जिसे सुनने के बाद एडीजे प्रथम ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूर्व जेवीएम महासचिव और पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव पर जेवीएम की महिला नेत्री ने यौन शोषण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।


13 जून को प्रदीप यादव ने दर्ज कराया था अपना बयान

13 जून को प्रदीप यादव ने साइबर थाना में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और आईओ संगीता कुमारी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था। पुलिस ने बंद कमरे में उनसे दो घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले प्रदीप यादव को अपना पक्ष रखने के लिए सात जून तक का समय दिया गया था। लेकिन प्रदीप यादव ने थोड़ा समय मांगा था। जिसके बाद उन्हें 13 जून तक का समय दिया गया था। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.