रांचीः राजधानी के कोकर के रहने वाले राहुल महतो की बहादुरी चर्चा हर जगह हो रही है, चर्चा हो भी क्यों ना. क्योंकि राहुल ने अकेले तीन अपराधियों को उनके मंसूबे में नाकामयाब कर दिया और एक को मौके दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अरगोड़ा में इवनिंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से अपराधियों ने लूटी चेन, गला भी दबाया
क्या है पूरा मामला
दरअसल बुधवार की देर रात राहुल अपने घर लौट रहा था, तभी सदर थाना क्षेत्र के कोकर में तीन अपराधियों ने राहुल का मोबाइल छीन लिया. राहुल कुछ समझ में आता, उससे पहले ही तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार होने की कोशिश करने लगे. लेकिन राहुल ने भी तेजी दिखाते हुए बाइक में सबसे पीछे बैठे अपराधी को दबोचा और उसे बाइक से नीचे गिरा दिया.
एक अपराधी के नीचे गिरने की वजह से भाग रहे दोनों अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस दौरान दोनों अपराधी राहुल की पकड़ से अपने साथी को छुड़ाने के लिए राहुल पर टूट पड़े. लेकिन अकेले राहुल ने तीनों अपराधियों को पस्त कर दिया. इसी बीच आसपास के लोग जब जुटने लगे और पुलिस भी मौके पर आने लगी यह देख दोनों अपराधी अपने साथी को वहीं छोड़ फरार हो गए. राहुल ने खुद से दबोचे गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया तलाशी के दौरान उसके पास से राहुल से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया.
राहुल ने बताया कि उसने अपनी मेहनत के पैसे से किश्त पर मोबाइल खरीदा था, जिसे अपराधियों ने छीन लिया, इस वजह से वह उनसे अकेले ही भीड़ गया. जिस समय अपराधी भाग रहे थे उस दौरान जब राहुल उनका पीछा कर रहा था, तब अपराधियों ने राहुल को काफी दूर तक घसीटा भी जिसकी वजह से राहुल बुरी तरह से घायल भी हो गया.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में स्नैचर्स एक्टिव, बुजुर्ग महिला से छीना सोने की चेन तो युवती के ले उड़े गहने
पुलिस ने छापेमारी कर एक और अपराधी को दबोचा
एक अपराधी को जहां खुद राहुल ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं फरार दो अपराधियों में से एक को पुलिस ने रांची के बरियातू इलाके में छापेमारी कर धर दबोचा. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि राहुल ने बहुत ही बहादुरी के साथ अपराधियों का मुकाबला किया. जिसकी वजह से शहर के दो कुख्यात स्नैचर्स पकड़े गए. गिरफ्तार अपराधियों में बरियातू के रहने वाले और आसिफ शामिल है जबकि तीसरे अपराधी की पहचान सद्दाम नामक युवक के रूप में हुई है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.