रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा दूसरे फेज के मतदान से पहले 2 मई को झारखंड में होगा. इस दौरान कांग्रेस के खूंटी प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में वो सिमडेगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 27 अप्रैल के दौरे का जवाब कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल झारखंड दौरे के दौरान देंगे. दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने कैंडीडेट्स की जीत के लिए ताकत झोंकेंगे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के मतदान से ठीक पहले 2 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का झारखंड दौरा होगा. इस दौरान सिमडेगा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने गुरुवार को दी है. जबकि पहले फेज में कांग्रेस कैंडिडेट के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 अप्रैल को एक दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भूपेश बघेल इचागढ़, सिल्ली, तमाड़, रामगढ़ और ओरमांझी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान जेपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार, रांची लोकसभा सीट कैंडिडेट सुबोधकांत सहाय, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक भी शामिल होंगे.
वहीं, 26 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, सांसद धीरज प्रसाद साहू और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पलामू और चतरा लोकसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसके तहत पलामू लोकसभा के गढ़वा जिले में खरौंदी, नावाडीह और रूईडीह में और चतरा लोकसभा के बरवाडीह और महुआटांड़ में जनसभा में शामिल होंगे .