रांची: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा रही है. इस अवसर पर रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने शनिवार को जहां नमो पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया तो रविवार को झारखंड कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी भारत जोड़ो पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन डोरंडा के छप्पन सेठ मैदान में किया गया.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर रामतीर्थ के वैतरणी में लोगों ने लगाई डुबकी, दो साल बाद लगा मेला, मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने की पूजा
भारत जोड़ो पतंगबाजी कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के डेलीगेट्स मेम्बर आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारत को जोड़ने की यह पतंग, देश की एकता, अखंडता, भाईचारा, और सद्भावना का प्रतीक जबकि नमो पतंग एक व्यक्ति विशेष को खुश करने की कोशिश भर है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, अभिषेक साहू, संजीत यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं ने छप्पन सेठ डोरंडा मैदान में खुशी, आजादी, शुभता, एकता एवं अखंडता, भाईचारा, सद्भावना का प्रतीक मकर संक्रांति त्योहार के शुभ अवसर पर राहुल गांधी भारत जोड़ो पतंग उड़ायी.
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा मकर संक्रांति के दिन भगवान श्रीराम ने जो पतंग उड़ाई थी, वह सीधे इन्द्रलोक तक पहुंच गई थी. राहुल गांधी देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए, आपसी प्रेम के लिए, भाईचारा एवं सद्भावना के लिए, देश में एकता व अखंडता के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर निकले हैं. ऐसे में उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी भारत जोड़ो पतंग उड़ा रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है, जो हमें दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर, नकारात्मकता और अंधकार से सकारात्मकता और प्रकाश की ओर ले जाता है. राहुल गांधी के सामने नकारात्मकता नहीं टिक सकती है. राहुल गांधी देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तपस्या पर निकले हैं और इस यात्रा में पूरा देश राहुल के साथ खड़ा है.
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो पतंग उड़ा कर हम देश में एकता, अखंडता, भाईचारा, संपन्नता एवं प्रेम का संदेश दे रहे हैं. राहुल गांधी के साथ पूरा देश चल रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि आज से इस देश में नये युग का सूत्रपात होगा. आज पूरा देश भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत को महसूस कर रहा था. आज से प्रारंभ हुआ यह शुभ मुहूर्त का वर्ष राहुल गांधी के साथ आगे बढ़ेगा.
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा पिछले 8 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने एक व्यक्ति की चाटुकारिता के अलावा और कांग्रेस के तमाम विभूतियों को अपमान करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया है. पिछले 05 महीने से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की 3570 किलोमीटर की दूरी लगभग तय होने वाली है. क्या भाजपा के किसी नेता में साहस है तो करके बताए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और देश एकता के सूत्र में बंधेगा.
मकर संक्रांति और पतंगबाजी को लेकर भी कांग्रेस के नेताओं की नमो के नाम पर बयानबाजी पर ईटीवी भारत ने झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को त्योहार पर भी राजनीति ही करना आता है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराए हुए लोग हैं.