रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सुकुरहुट्टू में स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र निवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए क्षेत्र में बनी सड़क के लिए उनका धन्यवाद किया. महिलाओं ने कहा कि कई सालों से इस सड़क के लिए मांग की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार में सुनवाई नहीं हुई. पिछले साल जब मुख्यमंत्री के तौर पर रघुवर दास क्षेत्र के दौरे पर थे, तब महिलाओं ने उनसे सड़क बनाने का आग्रह किया था. 6 महीने के अंदर ही सड़क निर्माण शुरू हो गया और 1 वर्ष में सड़क बन कर तैयार हो गई.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा दौरे पर झारखंड की पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनना हमारे लिए बड़ी बात है. यहां के लोग कीचड़ में ही रहने के लिए विवश थे, नाली नहीं होने पर बरसात का पानी जमा हो जाता था, जिससे लोगों को चलने में भी कठिनाई होती थी. अब सड़क और नाली बन जाने से लोगों को आराम है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह जरूर पूरा करती है. लेकिन वर्तमान सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर रही है. झारखंड की स्थिति बदतर होती जा रही है. राज्य में दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जनवरी से अब तक 1600 से अधिक महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि हमें हर स्तर पर विरोध करने जरूरत है, क्योंकि जनशक्ति के सामने सत्ता की शक्ति कुछ नहीं है. सत्ता पर दबाव बनाने से ही इस तरह की घटनाएं रुकेंगी. हमें सरकार को बताना है कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी.
कार्यक्रम में कांके विधायक समरी लाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, रांची ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय जयसवाल, जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर बीजेपी जिला ग्रामीण मंत्री हरिनाथ साहू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.