ETV Bharat / state

केंद्र ने आपदा राहत कोष के तहत प्रदेश को दिए 284 करोड़, रघुवर दास ने दिया पीएम को धन्यवाद

झारखंड को 284 करोड़ रुपये दिए जाने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्र को धन्यवाद दिया है. स आशय की घोषणा का सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है.

केंद्र ने आपदा राहत कोष के तहत प्रदेश को दिए 284 करोड़, पूर्व सीएम रघुवर दास ने दिया पीएम को धन्यवाद
रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:17 PM IST

रांचीः स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स मिटिगेशन फंड के तहत शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 284 करोड़ रुपये दिए जाने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्र को धन्यवाद दिया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस वित्तीय सहयोग की घोषणा कर दी है. इस आशय की घोषणा का सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से पूरे देश और विशेष कर झारखंड की वित्तीय स्थिति कमजोर हो गई थी.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च हों पैसे

पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 284 करोड़ रुपये को योजनाबद्ध तरीके से स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं में खर्च करने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के जांच की रफ्तार काफी धीमी है. केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मिलने के बाद अस्पतालों में जांच किट और जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात कही.

5 अप्रैल को बंद रखें बिजली

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता मिलकर कोरोना के प्रसार को रोकने में निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने रविवार रात्रि 09 बजे से नौ मिनट के लिए बिजली बंद कर दीप, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल लाइट इत्यादि जलाकर एकजुटता दिखाने का आह्वाहन किया.

रांचीः स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स मिटिगेशन फंड के तहत शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 284 करोड़ रुपये दिए जाने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्र को धन्यवाद दिया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस वित्तीय सहयोग की घोषणा कर दी है. इस आशय की घोषणा का सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से पूरे देश और विशेष कर झारखंड की वित्तीय स्थिति कमजोर हो गई थी.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च हों पैसे

पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 284 करोड़ रुपये को योजनाबद्ध तरीके से स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं में खर्च करने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के जांच की रफ्तार काफी धीमी है. केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मिलने के बाद अस्पतालों में जांच किट और जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात कही.

5 अप्रैल को बंद रखें बिजली

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता मिलकर कोरोना के प्रसार को रोकने में निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने रविवार रात्रि 09 बजे से नौ मिनट के लिए बिजली बंद कर दीप, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल लाइट इत्यादि जलाकर एकजुटता दिखाने का आह्वाहन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.