ETV Bharat / state

सीएम हेमंत बौद्धिक रूप से असक्षम, महिलाओं और युवाओं के विकास में भी सरकार असमर्थ: रघुवर दास - Raghubar Das press conference

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री भले ही शारीरिक रूप से सक्षम हों, लेकिन बौद्धिक रूप से यह पूरी तरह से असक्षम हैं. बीजेपी की सरकार ने राज्य के लोगों को रोजगार देने का काम किया था, जिसे वर्तमान सरकार छीनने में लग गई है.

raghubar-das-targeted-hemant-government-in-ranchi
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:51 PM IST

रांची: झारखंड के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री भले ही शारीरिक रूप से सक्षम हों, लेकिन बौद्धिक रूप से यह पूरी तरह से असक्षम हैं, पूर्व में बीजेपी सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया था, लेकिन वर्तमान सरकार दिए हुए रोजगार को भी छीनने का काम कर रही है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस




रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक रुपए में 50 लाख तक की संपत्ति के रजिस्ट्री का प्रावधान लाया था, लेकिन हेमंत सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया, सिर्फ एक रुपए में रजिस्ट्री वाली योजना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा देने, युवाओं को रोजगार देने और अन्य योजनाओं को भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ते जा रही है.

इसे भी पढे़ं: मंत्री सत्यानंद भोक्ता के क्षेत्र का गांव है बदहाल, खटिया वाले एंबुलेंस पर टिकी लोगों की जिंदगी


हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को किया बंद
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को लेकर कहा कि वर्तमान सरकार यह दावा कर रही है कि हमारी केंद्र सरकार किसान के खिलाफ है, लेकिन अगर झारखंड की वर्तमान सरकार को किसानों के प्रति इतना ही प्रेम था तो उन्होंने किसानों के लिए लाए गए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को क्यों बंद कर दिया, जिसके तहत राज्य के किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार से 25 हजार रुपए धनराशि प्राप्त होती थी. रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लगातार लोगों के हितों को दरकिनार कर अपने फायदे को देख रही है, उसका जवाब में आने वाले दिनों में जनता जरूर देगी.

रांची: झारखंड के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री भले ही शारीरिक रूप से सक्षम हों, लेकिन बौद्धिक रूप से यह पूरी तरह से असक्षम हैं, पूर्व में बीजेपी सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया था, लेकिन वर्तमान सरकार दिए हुए रोजगार को भी छीनने का काम कर रही है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस




रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक रुपए में 50 लाख तक की संपत्ति के रजिस्ट्री का प्रावधान लाया था, लेकिन हेमंत सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया, सिर्फ एक रुपए में रजिस्ट्री वाली योजना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा देने, युवाओं को रोजगार देने और अन्य योजनाओं को भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ते जा रही है.

इसे भी पढे़ं: मंत्री सत्यानंद भोक्ता के क्षेत्र का गांव है बदहाल, खटिया वाले एंबुलेंस पर टिकी लोगों की जिंदगी


हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को किया बंद
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को लेकर कहा कि वर्तमान सरकार यह दावा कर रही है कि हमारी केंद्र सरकार किसान के खिलाफ है, लेकिन अगर झारखंड की वर्तमान सरकार को किसानों के प्रति इतना ही प्रेम था तो उन्होंने किसानों के लिए लाए गए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को क्यों बंद कर दिया, जिसके तहत राज्य के किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार से 25 हजार रुपए धनराशि प्राप्त होती थी. रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लगातार लोगों के हितों को दरकिनार कर अपने फायदे को देख रही है, उसका जवाब में आने वाले दिनों में जनता जरूर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.