रामगढ़ः चुनावी व्यस्तता के बीच शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास रजरप्पा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखा. वहीं, पूजा-अर्चना के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.
जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास पूजा के पहले हजारीबाग से महाशक्ति कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में कमर कसने की बात कही. इसके बाद दोनों देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका पहुंचे और पूजा अर्चना की. माता से आशीर्वाद लेने के बाद बोकारो के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी जेपी नड्डा से मिले.
ये भी पढे़ें-रांची में दुर्गा पूजा की धूम, इको फ्रेंडली पंडाल में शहरवासी करेंगे माता के दर्शन
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मुलाकात से भाजपा-आजसू गठबंधन पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पूरे मामले में जेपी नड्डा ने कुछ भी नहीं कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य की समृद्धि की कामना की है.