रांची: आरयू का सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम ने प्रतिष्ठित यूनेस्को, टीआरएफ, सिमका एसडीजी फैलोशिप 2021 प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति समेत आरयू के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर हुईं अलर्ट, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
6 रेडियो स्टेशन का चयन
पूरे देश में सिर्फ 6 रेडियो स्टेशन का फेलोशिप के लिए चयन किया गया है. जिसमें रेडियो खांची 90.4 FM के अलावा रेडियो एक्टिव(बिहार), रेडियो हीराखंड (ओडिशा), रेडियो मधुबन (राजस्थान), रेडियो रथूनावाणी (तमिलनाडु) और रेडियो गुंजन (हिमाचल प्रदेश) शामिल है. फेलोशिप के लिए यूनेस्को की ओर से 17 विषयों का सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) में से किसी एक विषय पर प्रस्तुति देनी है.
आरयू के पदाधिकारियों ने जाहिर की खुशी
रेडियो के क्षेत्र में शोध कार्यों को का बढ़ावा देने के लिए यूनिस्को, टीआरएफ, सिमका, नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से इस प्रकार के फैलोशिप का आइडिया विकसित किया है. इसका निर्णय 13 फरवरी 2021 को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर लिया गया था. दिल्ली में आयोजित एस्से उत्सव में टाइम लिस्ट के रूप में रेडियो खांची 90.4 FM के निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर को आमंत्रित किया गया था.
कुलपति ने दी बधाई
यूनेस्को के इस प्रतिष्ठित फैलोशिप प्राप्त करने के लिए रेडियो खांची 90.4 एफएम की टीम को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामनी कुमार ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में इस प्रतिष्ठित फैलोशिप के लिए रेडियो खांची का चयन यह बतलाता है कि यह रेडियो सिर्फ कार्यक्रम का निर्माण और प्रसारण ही नहीं कर रहा बल्कि अपने शोध पर कार्यों से समाज में एक विशेष पहचान बना रहा है.
कोरोना काल मे उपयोगी है रेडियो
करोना काल में 1400 से ज्यादा ऑडियो लेक्चर का लगातार प्रसारण करता आ रहा है. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन अपने रेडियो का और भी सशक्तिकरण का प्रयास कर रहा है. इस प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त करने के लिए प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे, पूर्व कुलपति डॉक्टर मुकुंद चंद्र मेहता, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, सीसीडीसी डॉ. ज्योति कुमार, डीन साईंस डॉक्टर प्रीतम कुमार, डीआर डॉक्टर राजकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर बीआर झा, इंचार्ज लीगल सेल डॉक्टर बृजेश कुमार, एनएसएस को ऑर्डिनेटर डॉ. आशीष झा, परीक्षा नियंत्रक ने खुशी जाहिर की है.
विषय का किया चयन
इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के चयन के लिए डॉ. आनंद कुमार ठाकुर निदेशक रेडियो खांची 90.4 एफएम ने यूनेस्को एसडीजी -5 'लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं को सशक्त करना' विषय पर एक प्रस्ताव तैयार करके भेजा था. इसके अंतर्गत 8 एपिसोड्स तैयार किया जाएगा. कार्यक्रमों के निर्माण के लिए सामुदायिक स्तर पर लैंगिक समानता के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने जो उनका समर्थन किया है, क्या समस्याएं हैं? क्या समाधान हो सकता है? इस पर समाज के लोगों का क्या विचार है? इन सब को लेकर ही कार्यक्रमों का निर्माण शोध परक तरीके से किया जाएगा.
मिलेगा आर्थिक सहयोग
इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के चयन के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें अनुराग बत्रा बिजनेस वर्ल्ड नई दिल्ली, यूनेस्को नई दिल्ली, जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, सिमका नई दिल्ली, रेड एफएम नई दिल्ली और कम्युनिटी मीडिया एक्सपोर्ट नई दिल्ली ने दो राउंड में पूरे देश से आए 43 रेडियो स्टेशंस के प्रचार प्रस्ताव का मूल्यांकन किया. जिसके बाद 6 रेडियो स्टेशन का चयन किया गया. प्रोजेक्ट 6 महीने तक चलेगा. इसके लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा.