रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर नेताओं का एक दल से दूसरे दल में शामिल होना जारी है. इस कड़ी में अब छत्तरपुर विधायक के बीजेपी राधाकृष्ण किशोर का नाम भी जुड़ गया है. बीजेपी की जारी सूची से नाम कटने के बाद मंगलवार को राधाकृष्ण किशोर ने आजसू का दामन थामा है. ईटीवी भारत ने सोमवार को ही राधाकृष्ण किशोर के टिकट कटने से नाराज होने और आजसू में शामिल होने की संभावना से जुड़ी खबर चलाई थी.
2014 में जीता था चुनाव
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दरअसल किशोर 2014 में बीजेपी की टिकट से छत्तपुर विधानसभा इलाके से चुनाव जीते थे, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनके बजाये छत्तरपुर से पुष्पा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस कदम के बाद उन्होंने आजसू में अपनी जमीन तलाशी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, हटिया से अजय नाथ शाहदेव लडे़ंगे चुनाव
आजसू-बीजेपी में नहीं हो सकी है सुलह
आजसू बीजेपी के साथ एनडीए का प्रमुख घटक दल रहा है. राज्य गठन से लेकर अब तक बीजेपी और आजसू कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे हैं. 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आजसू ने 17 विधानसभा चुनाव इलाकों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, इसको लेकर बीजेपी और आजसू के बीच तन गई और अभी तक इनके बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है.