रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड का दौरा कर चुके हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड ने अपने नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महीनों पहले झारखंड आने का निमंत्रण दिया है. बावजूद किसी के झारखंड दौरे का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. हालांकि राहुल गांधी का संभावित खूंटी दौरा बताया जा रहा है, लेकिन इसके बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है. इस पूरे मामले पर झारखंड कांग्रेस की ओर से दलील दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे के विरोध की बनाई रणनीति, प्रदेश उपाध्यक्ष को जानकारी नहीं
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का झारखंड के दुमका दौरे के बाद कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रदेश में कार्यक्रम की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी कह रही है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड का दौरा करेंगे.
"विधानसभा चुनाव के कारण नहीं तय हो सका कार्यक्रम": झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का झारखंड दौरा तय था, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सारा ध्यान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम पर केंद्रित हो गया. उन्होंने कहा कि दिसंबर में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड का दौरा करेंगे.
"राहुल गांधी की इच्छा के अनुरूप चल रही पार्टी": एक सवाल के जवाब में प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि झारखंड कांग्रेस राहुल गांधी के संदेशों पर अमल नहीं करती. पार्टी राज्य में राहुल गांधी की इच्छा के अनुरूप चल रही है और वह जल्द ही दौरा करेंगे. राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस का संगठन बीजेपी से ज्यादा मजबूत है और राहुल गांधी के प्रभावशाली नेतृत्व में ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने का काम चल रहा है.