ETV Bharat / state

रांचीः कुख्यात प्रिंस के जुए के अड्डे पर QRT की रेड, पांच गिरफ्तार, दो हथियार बरामद - रांची में जुए के अड्डे पर क्यूआरटी की रेड

रांची में एसएसपी के निर्देश पर क्विक रिस्पांस टीम ने कुख्यात प्रिंस के जुए के अड्डे पर छारेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अपराधी प्रिंस उर्फ लाली सहित पांच अपराधियों को धर-दबोचा. वहीं, मौके से पुलिस ने दो हथियार और नकद की बरामदगी की है.

gambling base in ranchi
जुए के अड्डे पर QRT की रेड
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:08 AM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा डैम साइड में रहने वाला कुख्यात अपराधी प्रिंस उर्फ लाली जुए का खेल करवा रहा था. धुर्वा थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रिंस उर्फ लाली के घर में जुए का अड्डा सजता था. मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भेजकर गुरुवार देर रात छापेमारी करवाई. छापेमारी के दौरान अपराधी प्रिंस उर्फ लाली सहित पांच अपराधी दबोचे गए. इनके पास से दो हथियार और नकद की बरामदगी भी हुई है.

लाली और पुलिस की मिलीभगत की बात आई सामने
जानकारी के अनुसार पूर्व में जिला बदर रहा अपराधी प्रिंस उर्फ लाली अपने ही घर में लाखों रुपये के जुए का खेल करवा रहा था. कई कुख्यात अपराधी जुआ के लिए इसके घर जुटते थे. इसकी सूचना एसएसपी को मिलने के बाद. हटिया एएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया. प्रिंस उर्फ लाली की निशानदेही पर धुर्वा इलाके के अन्य जुए के अड्डे पर भी छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि धुर्वा पुलिस इस जुए के अड्डे की लगातार अनदेखी करती रही है. खबर है कि प्रिंस उर्फ लाली थाना के संपर्क में भी था. इस वजह से पुलिस की अनदेखी पर जुए का अड्डा चलवा रहा था. जेल से छूटने के बाद धुर्वा इलाके में जुए का अड्डा चलाने के अलावा नागड़ी इलाके में जमीन के धंधे से भी जुड़ा था.

इसे भी पढ़ें- रांची: मेयर आशा लकड़ा ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कहा- निगम के कामों को लेकर हुई बात


पुलिस ने किया था जिला बदर
पुलिस ने प्रिंस उर्फ लाली के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. लंबे समय तक वह जिला बदर था. हालांकि इस दौरान भी वह रांची में सक्रिय रह रहा था. प्रिंस उर्फ लाली धुर्वा इलाके के वार्ड नंबर 39 के पार्षद रत्नेश सिंह की हत्या के बाद चर्चा में आया था. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद गिरोह बनाकर जुए के खेल के अलावा सूद में पैसे लगाने के कारोबार से जुड़ गया है.

रांचीः राजधानी के धुर्वा डैम साइड में रहने वाला कुख्यात अपराधी प्रिंस उर्फ लाली जुए का खेल करवा रहा था. धुर्वा थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रिंस उर्फ लाली के घर में जुए का अड्डा सजता था. मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भेजकर गुरुवार देर रात छापेमारी करवाई. छापेमारी के दौरान अपराधी प्रिंस उर्फ लाली सहित पांच अपराधी दबोचे गए. इनके पास से दो हथियार और नकद की बरामदगी भी हुई है.

लाली और पुलिस की मिलीभगत की बात आई सामने
जानकारी के अनुसार पूर्व में जिला बदर रहा अपराधी प्रिंस उर्फ लाली अपने ही घर में लाखों रुपये के जुए का खेल करवा रहा था. कई कुख्यात अपराधी जुआ के लिए इसके घर जुटते थे. इसकी सूचना एसएसपी को मिलने के बाद. हटिया एएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया. प्रिंस उर्फ लाली की निशानदेही पर धुर्वा इलाके के अन्य जुए के अड्डे पर भी छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि धुर्वा पुलिस इस जुए के अड्डे की लगातार अनदेखी करती रही है. खबर है कि प्रिंस उर्फ लाली थाना के संपर्क में भी था. इस वजह से पुलिस की अनदेखी पर जुए का अड्डा चलवा रहा था. जेल से छूटने के बाद धुर्वा इलाके में जुए का अड्डा चलाने के अलावा नागड़ी इलाके में जमीन के धंधे से भी जुड़ा था.

इसे भी पढ़ें- रांची: मेयर आशा लकड़ा ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कहा- निगम के कामों को लेकर हुई बात


पुलिस ने किया था जिला बदर
पुलिस ने प्रिंस उर्फ लाली के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. लंबे समय तक वह जिला बदर था. हालांकि इस दौरान भी वह रांची में सक्रिय रह रहा था. प्रिंस उर्फ लाली धुर्वा इलाके के वार्ड नंबर 39 के पार्षद रत्नेश सिंह की हत्या के बाद चर्चा में आया था. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद गिरोह बनाकर जुए के खेल के अलावा सूद में पैसे लगाने के कारोबार से जुड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.