रांची: 27 फरवरी को झारखंड में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलाई जाएगी. रांची सदर अस्पताल परिसर में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने का यह अभियान 27 फरवरी को बूथों पर चलेगा, जबकि बाकी दो दिन डोर टू डोर कैंपन चलेगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना टीका लेने से बच्चों में 'मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम' होने के संकेत नहीं
राजधानी रांची में पांच लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक: रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि रांची जिले में 5 लाख 9 हजार 133 बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलाया जाएगा. सिविल सर्जन के अनुसार पल्स पोलियो अभियान में 100 फसदी बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 8,662 नर्सों और स्वास्थ्यकर्मी को लगाया जाएगा. इसके लिए 4,219 बूथ, 80 टीम बाजार के लिए, 211 ट्रांजिट टीम, 56 मोबाइल टीम और 14 ब्लॉक में 01-01 वन मेम्बर टीम बनाई गई है. सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछली बार लक्ष्य का 93-94 फीसदी बच्चों को ही वैक्सीन की दवा पिलाई जा सकी थी. इस बार 100 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है.