रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर के कई पूजा पंडालों का पट गुरुवार की रात से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पट खुलते ही रांची के लोग मां दुर्गा के भव्य मूर्तियों को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए लगातार पंडालों का रुख कर रहे हैं. रांची के अपर बाजार में राजस्थान मित्र मंडल ने इस साल थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण करवाया है.
यह भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त
कमल फूल पर मां दुर्गा विराजमान
बौद्ध मंदिर के थीम पर बने पंडाल के अंदर कमल फूल के उपर मां दुर्गा विराजमान हैं. इस पंडाल को विश्व शांति की थीम पर बनाया गया है. मां दुर्गा के प्रतिमा के अलावा पंडाल में गणेश जी, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं हैं. राजस्थान मित्र मंडल के आयोजकों ने बताया कि हर साल यहां पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन पिछले 40 सालों से चला आ रहा है. इस बार पंडाल के निर्माण में 15 लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए हैं. दूर दराज से श्रद्धालु मां दुर्गा जो कमल फूल पर विराजमान हैं उन्हें देखकर मन ही मन में प्रफुल्लित हो रहे हैं. सभी मां दुर्गा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर अपने जीवन में खुशियों की कामना कर रहे हैं.