रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के कुटिया गांव के पास गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर स्थानीय सरना समिति और वॉर्ड पार्षदों ने जोरदार विरोध किया. लोगों ने बताया कि गैस पाइपलाइन के लिए उनके जमीन को हड़पा जा रहा है. उसी जमीन पर गेल इंडिया की तरफ से गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
लोगों के विरोध के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. लोगों के विरोध के चलते गैस पाइप लाइन बिछाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. बता दें कि गेल इंडिया की तरफ से राजधानी समेत सभी जगहों पर गैस पाइप लाइन का काम लॉकडाउन के बाद शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी हाल में पाइपलाइन के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे.