रांचीः अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से रविवार को राज्य सरकार के सभी मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में रांची स्थित वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के सामने भी पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और स्थायीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
पारा शिक्षकों का आंदोलन तेज
स्थायीकरण की मांग को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी है. राज्य सरकार के आश्वासन के बाद पारा शिक्षकों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर 17 जनवरी से पारा शिक्षक संघ की ओर से इस आंदोलन को तेज किया गया है. 17 जनवरी को पहले चरण के आंदोलन के तहत पारा शिक्षकों ने सत्ता पक्ष के तमाम विधायकों का आवास का घेराव किया था. वहीं रविवार को राज्य सरकार के तमाम मंत्रियों के आवास का घेराव पारा शिक्षकों ने किया.
इसे भी पढ़ें- रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
वादा पूरा करो प्रदर्शन का आयोजन
रघुवर सरकार के शासन काल से ही पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक इनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री बनने से पहले हेमंत सोरेन ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनते ही उनको स्थाई कर उनका समस्या दूर किया जाएगा. लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं बढ़ाया जा सका है. इसलिए पारा शिक्षकों ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वादा पूरा करो प्रदर्शन का आयोजन कर सीएम आवास का घेराव करेंगे. रविवार को तमाम पारा शिक्षकों ने विभिन्न जिला मुख्यालयों में मंत्री आवास के सामने आंदोलन किया. वहीं राजधानी रांची स्थित वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के सामने पारा शिक्षकों ने गोलबंद होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
सुरक्षा के घेरे में रहा मंत्री रामेश्वर उरांव का आवास
पारा शिक्षकों ने कहा कि वह लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सरकार वादाखिलाफी कर रही है. मंत्री रामेश्वर उरांव की मानें तो शिक्षा मंत्री के वापस आते ही इस मामले को सुलझाने की कोशिश होगी. पिछले सरकार की ओर से किए गए गलती का हर्जाना इस सरकार को भुगतना पड़ रहा है. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. डीएसपी के नेतृत्व में मंत्री रामेश्वर उरांव का आवास को सुरक्षा घेरा में लिया गया था. ताकि कोई अनहोनी न हो सके.