ETV Bharat / state

नियुक्ति की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन, मोरहाबादी मैदान में डाला डेरा

रांची के मोरहाबादी मैदान में नव चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन शुरू हो गया है. होम गार्ड्स अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि नौकरी की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है.

newly selected home guards in ranchi
व चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:28 PM IST

रांचीः धनबाद जिले से गृह रक्षा वाहिनी यानी होमगार्ड्स में नियुक्ति के लिए भी आंदोलन शुरू हो गया है. 300 की संख्या में प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके और नियुक्ति के इंतजार में बैठे नव चयनित अभ्यर्थी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

देखें पूरी खबर
तीन साल बाद भी नहीं मिला नियुक्ति पत्र

मोरहाबादी मैदान पहुंचे नव चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि 2017 में ही होमगार्ड के लिए बहाली निकली थी. बहाली में उन्होंने भाग लिया, जिसके बाद उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा के साथ-साथ सभी तरह के फॉर्मेलिटीज पूरी की गई, लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें नियुक्ति पत्र मिला और न ही ट्रेनिंग के संबंध में कोई जानकारी दी गई. यहीं वजह है कि वे अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे हैं और जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होगी तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सेहत की होगी जांच, रक्तचाप, मधुमेह और सर्वाइकल की जांच के लिए आज से शुरू होगा अभियान

नौकरी की सभी प्रक्रिया पूरी

आंदोलन कर रहे हैं अभ्यर्थियों का कहना है कि एक नौकरी के लिए जितनी भी प्रक्रिया होती है सब कुछ पूरी कर ली गई है. यहां तक कि सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर उनका रिजल्ट भी निकाला गया, जिसमें उनके चयनित होने की सूचना दी गई. इसके बावजूद अभी तक उनकी जॉइनिंग नहीं करवाई गई. इसके लिए वह पुलिस मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई हल अभी तक नहीं निकला.

मोरहाबादी मैदान में डटे

नीति को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान को ही अपना आंदोलन स्थल बना लिया है. बोरिया बिस्तर लेकर धनबाद से रांची पहुंचे और उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी, वह मोरहाबादी मैदान में ही आंदोलन करते रहेंगे.

रांचीः धनबाद जिले से गृह रक्षा वाहिनी यानी होमगार्ड्स में नियुक्ति के लिए भी आंदोलन शुरू हो गया है. 300 की संख्या में प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके और नियुक्ति के इंतजार में बैठे नव चयनित अभ्यर्थी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

देखें पूरी खबर
तीन साल बाद भी नहीं मिला नियुक्ति पत्र

मोरहाबादी मैदान पहुंचे नव चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि 2017 में ही होमगार्ड के लिए बहाली निकली थी. बहाली में उन्होंने भाग लिया, जिसके बाद उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा के साथ-साथ सभी तरह के फॉर्मेलिटीज पूरी की गई, लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें नियुक्ति पत्र मिला और न ही ट्रेनिंग के संबंध में कोई जानकारी दी गई. यहीं वजह है कि वे अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे हैं और जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होगी तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सेहत की होगी जांच, रक्तचाप, मधुमेह और सर्वाइकल की जांच के लिए आज से शुरू होगा अभियान

नौकरी की सभी प्रक्रिया पूरी

आंदोलन कर रहे हैं अभ्यर्थियों का कहना है कि एक नौकरी के लिए जितनी भी प्रक्रिया होती है सब कुछ पूरी कर ली गई है. यहां तक कि सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर उनका रिजल्ट भी निकाला गया, जिसमें उनके चयनित होने की सूचना दी गई. इसके बावजूद अभी तक उनकी जॉइनिंग नहीं करवाई गई. इसके लिए वह पुलिस मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई हल अभी तक नहीं निकला.

मोरहाबादी मैदान में डटे

नीति को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान को ही अपना आंदोलन स्थल बना लिया है. बोरिया बिस्तर लेकर धनबाद से रांची पहुंचे और उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी, वह मोरहाबादी मैदान में ही आंदोलन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.