रांची: भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव और चीन की तरफ से दो तरफा नीति अपनाने के खिलाफ देश भर में रोष है. इसी कड़ी में भारत में चाइनीज सामग्रियों की पूरी तरह से रोक लगाने और चाइनीज सामग्रियों की बहिष्कार को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में राष्ट्रीय युवा शक्ति की तरफ से मानव श्रृंखला बनाकर चाइनीज सामग्रियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे जनप्रतिनिधि
चाइनीज सामग्रियों का हो रहा बहिष्कार
इस दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि समय आ गया है अब चीन को सबक सिखाने का. हम पूरी तरह चाइनीज सामग्रियों का बहिष्कार कर अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते है. ये पूरा भारत वर्ष का प्रयास होना चाहिए.