रांचीः मणिपुर हिंसा का पूरे देश में विरोध हो रहा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. राज्य में विभिन्न राजनीतिक दल और आदिवासी संगठन लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में इंडिया दलों के नेता भी अपना विरोध जता रहे हैं. आज राजभवन के सामने इंडिया में शामिल दल के नेता प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में वो धरना देंगे.
ये भी पढ़ेंः I.N.D.I.A दलों के विधायकों ने झारखंड विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग
बता दें कि सोमवार को मणिपुर हिंसा के विरोध में इंडिया दल के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. इसी विरोध को आगे बढ़ाते हुए इंडिया में शामिल दल के तमाम नेता रांची में राजभवन के सामने एकजुट होकर विरोध जताएंगे. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मणिपुर में पिछले तीन महीने से हिंसा जारी है. इसे रोकने में वहां की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. इससे देश भर के लोग आहत हैं. इंडिया दल के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के दोरान मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. विधायकों का कहना था कि पिछले तीन महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, गरीब आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. लेकिन सरकार उसे रोकने में नाकाम रही है. ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. विधायकों ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. विधायकों ने कहा कि कि सबकुछ देख कर भी केंद्र सरकार आंख बंद करके बैठी है. प्रधानमंत्री भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. जिससे मणिपुर की जनता त्राहिमाम कर रही है.