रांची: मनरेगा घोटाला में गिरफ्तार सीनियर आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. चर्चा है कि ईडी अब उनकी और उनके पति अभिषेक झा की संपत्ति अटैच करने की तैयारी कर रही है. इस लिस्ट में पल्स हॉस्पिटल भी शामिल है. इसके अलावा पूर्व जेई राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, पूर्व सहायक अभियंता जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन की भी संपत्ति अटैच की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- पूजा सिंघल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
आपको बता दें कि मनरेगा घोटाला (MGNREGA scam) मामले में ईडी ने मई माह के पहले सप्ताह में पूजा सिंघल समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर और ऑफिस से 19 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. इस मामले में पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार न्यायिक हिरासत में हैं. उनके पति अभिषेक झा से कई बार पूछताछ हो चुकी है. उनके द्वारा संचालित पल्स हॉस्टिल की निर्माण राशि और जमीन की खरीद बिक्री को लेकर भी पूछताछ हो चुकी है.
इधर, लंबे समय से खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत रहीं पूजा सिंघल को जेल भी शिफ्ट किया जा चुका है. आईएएस पूजा सिंघल की तरफ से दायर जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है. खास बात है कि ईडी द्वारा मनरेगा घोटाले में कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने भी एसीबी को यह कहते हुए जांच का आदेश दे रखा है कि पूर्व में पूजा सिंघल को कैसे क्लीन चिट मिला था.
खास बात है कि मनरेगा मामले में ईडी ने कई बार पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद ईडी की जांच का दायरा साहिबगंज में हुए अवैध खनन तक जा पहुंचा. इस मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सरकार में रसूख रखने वाले प्रेम प्रकाश सलाखों के पीछे हैं. कहा जा रहा है कि मधु कोड़ा के कार्यकाल में हुए मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी ने पहली कार्रवाई की थी. उसी दौरान पूर्व मंत्री एनोस एक्का, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय समेत कई की संपत्ति अटैच हुई थी. ईडी के भीतर चल रही इस तैयारी को लेकर राजनीतिक खेमे में भी खलबली मची हुई है.