ETV Bharat / state

हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम, धनबाद-हजाराबीग-गोड्डा-गिरिडीह को मिली योजनाओं की सौगात

हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हजारीबाग, धनबाद, गोड्डा और गिरिडीह समेत प्रदेश के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी गई. साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 1:46 AM IST

हैदराबादः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर राज्य को कई सौगात मिली. जिसमें राज्य के 23 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया. इसी कड़ी में हजारीबाग के बरही में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिसके बाद स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया. बरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत के मुखिया ने भी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें 12 सामुदायिक शौचालय, 5 मॉडल आंगनबाड़ी, 14वें वित्त मत से 28 योजनाओं का उद्घाटन, मनरेगा से बरसोंत में पंचायत भवन के पास मिडिल स्कूल, बरसोंत में सरकारी स्कूल, श्रीनगर सरकारी स्कूल, बारियाठा का उद्घाटन शामिल है. इस मौके पर लक्ष्मण दास, प्रकाश दास, संगीता देवी, अर्जुन दास, राजेन्द्र दास की जमीन पर वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, मनरेगा से आरईओ रोड से तिलक महतो के घर से रोड निर्माण, नागेश्वर कुमार मेहता केदवा के जमीन पर कूप निर्माण, रानीचुआं के जीतपुर में बसंत कुमार सिंह के जमीन पर कूप निर्माण, बसरिया में रामकुमार यादव के जमीन पर डोभा निर्माण शामिल है. ये वर्मी कंपोस्ट 40644 राशि से बनी है.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
हजारीबाग के बरही में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

परिसंपत्ति का हुआ वितरण
समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया. मौके पर बरही प्रखंड और पंचायत स्तर अंतर्गत होने वाली योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जिसमें सखी मंडल को दो करोड़ 13 लाख मंडल का ऋण वितरण किया गया. वहीं अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक सखी मंडल को चक्रीय निधि का वितरण, 81 लाख 45 हजार से बना प्रखंड भवन दीदी कैफे, सामुदायिक निवेश निधि सखी मंडल के बीच 28 लाख 58 हजार, श्यामाप्रसाद रुबन मिशन के तहत पांच सखी मंडल को कार्य पूर्ण और सामग्री का वितरण, 10 लाभुकों के बीच हरा राशन कार्ड का वितरण, 15 लाभुकों के बीच मृदा स्वास्थ्य पत्रक, 10 मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण, आत्मा से 5 लाभुकों के बीच डीजल पंप सेट का वितरण, 20 व्यक्तियों के बीच वोटर कार्ड, बाल विकास परियोजना के तहत मुंह जूठी और गोद भराई, एक श्रवण यंत्र और 2 व्हीलचेयर का वितरण, 10 लोगों को पीएमएवाईजी आवास स्वीकृति पत्र, बीएसबीएएवाइ आवास स्वीकृति पत्र 8 लोगों के बीच वितरण किया गया. 10 अर्धकुशल राजमिस्त्री प्रमाण पत्र, 11 वृद्धा पेंशन, 5 लाभुकों को परिवारिक लाभ योजना, 20 लोगों के बीच कंबल का वितरण, 4 को केसीसी लोन बैंक यूनियन बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक की ओर से 10 लाभुकों को लोन, यूको बैंक की ओर से 2 लाभुकों को लोन और अंचल से एक भूमिहीन को भूमि पट्टा आवास दिया गया.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
हजारीबाग में लाभुकों के बीच चेक का वितरण

उद्घाटन समारोह में प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ अरुणा कुमारी, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, उप प्रमुख सिकंदर राणा, जिप संतोष रविदास, बरही पूर्वी के जिप प्रतिनिधि मो. कयूम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, बीसीओ संजय कुमार यादव, एमओ आजाद सिंह, सीडीपीओ सुजाता कुमारी, पंसस प्रमोद विश्वकर्मा, विभिन्न पंचायतों के पंसस, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष मनोहर यादव, युवा अध्यक्ष अमित जयसवाल, कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान वारसी, फिरदौस खान, मुखिया छोटन ठाकुर, दशरथ यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील साहू, मंटु सिंह, कुणाल कतरियार, दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.

गिरिडीह में भी विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण

राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम गिरिडीह के आउटडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में 343 योजनाओं (लागत 52 करोड़) का शिलान्यास तथा 54 योजनाओं (लागत 91 करोड़) का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सुदिव्य कुमार, डॉ सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में राज्य स्तर से सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह शहरी विकास जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से 26.75 करोड़ रुपए की लागत से दो योजनाएं का उद्घाटन किया गया. इस योजना से 31,464 व्यक्ति लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के 01 करोड़ 56 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया गया. ग्रामीण कार्य मामले (REO) के 19.17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इस दौरान गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत चिरकी नदी के राजोडिह घाट पर तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, देवरी प्रखंड के पंचायत गुनियाथर के चिरुदिह एवं बाघमारी के बीच बडनैर नदी पर तीन करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, गांवा एवं धनवार प्रखंड के नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. जिसमें प्रत्येक की लागत तीन करोड़ 28 लाख रुपए की है और 3 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित कपिलो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया. साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के 31.28 करोड़ रुपए की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसके तहत कुल लाभुकों की संख्या 30,829 है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 15.98 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उदघाटन किया गया. नगर निगम के 14.91 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उद्घाटन, जिला परिषद के 4.41 करोड़ की लागत से बने 14 योजनाओं का उद्घाटन, विद्युत विभाग के 13.5 करोड़ की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन, भवन प्रमंडल के 10.89 करोड़ की लागत से 08 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से घरेलू हिंसा, यौन शौषण जैसे अपराध से से पीड़ित महिलाओं की सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से प्रदत्त सखी वन स्टाफ सेंटर गिरिडीह का उदघाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 44.44 करोड़ रुपए है.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
गिरिडीह में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण
जिला स्तर पर कई योजनाओं का शिलान्यास

गांवा प्रखंड अंतर्गत 9.87 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरईओ रोड माला नीमा डीह से महादेव मंदिर के सामने सकरी नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन के तहत गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत 2.1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो Multipurpose Community Hall, 3 Sports Facility Centre और 5 कोल्ड स्टोर हाउस का निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 26.93 करोड़ की लागत से बनने वाले 185 योजना, NREP के 8.09 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 53 योजना, जिला परिषद के 16.71 करोड़ की लागत से बनने वाले 105 योजना, पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिसनपुर पंचायत के ग्राम धावा टाड़ में महदु डीह से धावा टाड़ तक 1.27 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया.

गोड्डा के ठाकुरगंगटी में लगाया गया शिविर

गोड्डा में ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने मंगलवार को शिविर लगाया गया. इस मेला में विभिन्न विभागों के कुल 22 स्टॉल लगाए गए. जिसमें आम लोगों की समस्या सुनी गई, साथ ही साथ कई योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. जिसमें हेमंत सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विभिन्न विभागों के कार्यों की उपलब्धि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. जिसमें मनरेगा योजना के तहत 14 एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 74 जल मीनार, 72 पीसीसी सड़क, 17 सोख्पीठ, 38 वर्षा जल संचयन, 37 हैंड वॉस यूनिट का वितरण, 13 भवन की मरम्मती, मनरेगा अंतर्गत 55 नाला खुदाई, एक सौ सिंचाई कूप निर्माण, 101 डोभा की खुदाई सहित अन्य प्रकार के कार्य करने की जानकारी गई. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से चपरी की सोनी देवी, करमेल की लक्ष्मी कुमारी, मिस्र गंगटी की रेनू देवी, बड़ा मनियनकल की सुलेखा देवी सहित 20 दीदियों को आइस पैक वितरित किया गया. इसके अलावा 103 उत्पादक समूह को प्रति समूह ₹200000 का चेक वितरित किया गया. फूलो जहानों आशीर्वाद योजना के तहत 13 दीदियों को प्रतिनिधि 10 ₹10000 की दर से राशि उपलब्ध कराई गई. दीदी बाड़ी योजना का किट 15 दीदियों को वितरित की गई. दीदी बॉडी योजना के अंतर्गत 680 योजना चलाई जा रही है. पशुपालन विभाग की ओर से 8000 पशु का जिओ टैगिंग और एफएमडी का टीकाकरण किया गया है. कृषि कल्याण अभियान के तहत 450 गाय का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है. 5 पशुपालकों को मिनरल मिक्चर कैल्शियम एवं कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया. अंचल कार्यालय की ओर से 1 वर्ष में 6532 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिया गया है. 3 लाभुकों का जमीन माफी किया गया है, 3 लाभुकों का म्यूटेशन किया गया, 3 लाभुकों को एलपीसी दी गई. साथ ही 4385 ग्रामीणों का जाति निवासी आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. 46 आवेदकों को संबंध प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. इसके आलावा आपूर्ति विभाग के अंतर्गत सामान्य चावल 51410 क्विंटल, रेगुलर एसआईयू 66 क्विंटल, अन्नपूर्णा 72 क्विंटल चावल वितरित किया गया है. चीनी 146 क्विंटल, चना 947.67 क्विंटल, पीएमजीएस चावल 32559 क्विंटल, चना दाल 567 क्विंटल, नमक 180 क्विंटल का वितरण किया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने 579 लाभुकों के ग्रीन कार्ड की जांच कर अप्रूवल कर दिया. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 35 जोड़ों का कन्यादान की राशि उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत 1462 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 962 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना अंतर्गत 264 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. 12 लाभुकों को एनएससी वितरित की गई. हीरा खुटहरी मोहरटोला गोपालपुर, परतु मांझी टोला नवाडीह और दियारा नए आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया. नव चयनित एक आंगनवाड़ी सेविका और तीन सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरित की गई. विभाग की ओर से शत प्रतिशत छात्राओं को पोशाक सूखा राशन और राशि वितरित की गई. शत प्रतिशत विद्यालय को विद्यालय कीट का वितरण किया गया. लक्ष्य के अनुरूप छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया गया है. कृषि विभाग के अंतर्गत यशोधवाला पैक्स चांदा में 196 क्विंटल 151 किसानों के धान की खरीद की गई. 496 क्विंटल गेहूं बीज वितरित किया गया, 24 क्विंटल धान का बीज वितरित किया गया. इसके अलावा भी विभिन्न विभागों की ओर से 1 वर्ष की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों की बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
गोड्डा में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

इसे भी पढ़ें- कचरा कलेक्शन वाहन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, आधुनिक तकनीक से डोर-टू-डोर होगा कलेक्शन

धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य आयोजन

झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में कार्यक्रम किया गया. इस के तहत धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुए. वहीं इस कार्यकम से भाजपा के विधायक ने दूरी बनाए रखा, हालांकि भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्ष शामिल हुए. रणधीर वर्मा स्टेडियम में कायक्रम का उद्धघाटन के साथ कई योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन विधायकों और जिला प्रशासन की ओर से किया गया. धनबाद में आने वाले समय में इस योजना धरातल पर नजर आएगी. वहीं कार्यक्रम के बाद धनबाद डीसी ने योजनाओ की जानकारी दी. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि हजारों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण और करोड़ों की योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन किया गया. वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा की सरकार ने कोविड काल के बीच वर्ष पूरा किया गया. ये सरकार लाभुकों तक अपनी योजना कैसे पहुंचे इसकी योजना बनाई है. चाहे वह सीएसआर निधि हो या फिर 15 लाख लोगों को राशन कार्ड बनाने की योजना हो या फिर झरिया में पानी की समस्या हो सभी का निदान हो इसके लिए योजना बनाई गई है और आने वाले दिनों में यह योजना धरातल पर दिखेगी.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य आयोजन

हैदराबादः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर राज्य को कई सौगात मिली. जिसमें राज्य के 23 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया. इसी कड़ी में हजारीबाग के बरही में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिसके बाद स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया. बरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत के मुखिया ने भी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें 12 सामुदायिक शौचालय, 5 मॉडल आंगनबाड़ी, 14वें वित्त मत से 28 योजनाओं का उद्घाटन, मनरेगा से बरसोंत में पंचायत भवन के पास मिडिल स्कूल, बरसोंत में सरकारी स्कूल, श्रीनगर सरकारी स्कूल, बारियाठा का उद्घाटन शामिल है. इस मौके पर लक्ष्मण दास, प्रकाश दास, संगीता देवी, अर्जुन दास, राजेन्द्र दास की जमीन पर वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, मनरेगा से आरईओ रोड से तिलक महतो के घर से रोड निर्माण, नागेश्वर कुमार मेहता केदवा के जमीन पर कूप निर्माण, रानीचुआं के जीतपुर में बसंत कुमार सिंह के जमीन पर कूप निर्माण, बसरिया में रामकुमार यादव के जमीन पर डोभा निर्माण शामिल है. ये वर्मी कंपोस्ट 40644 राशि से बनी है.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
हजारीबाग के बरही में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

परिसंपत्ति का हुआ वितरण
समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया. मौके पर बरही प्रखंड और पंचायत स्तर अंतर्गत होने वाली योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जिसमें सखी मंडल को दो करोड़ 13 लाख मंडल का ऋण वितरण किया गया. वहीं अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक सखी मंडल को चक्रीय निधि का वितरण, 81 लाख 45 हजार से बना प्रखंड भवन दीदी कैफे, सामुदायिक निवेश निधि सखी मंडल के बीच 28 लाख 58 हजार, श्यामाप्रसाद रुबन मिशन के तहत पांच सखी मंडल को कार्य पूर्ण और सामग्री का वितरण, 10 लाभुकों के बीच हरा राशन कार्ड का वितरण, 15 लाभुकों के बीच मृदा स्वास्थ्य पत्रक, 10 मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण, आत्मा से 5 लाभुकों के बीच डीजल पंप सेट का वितरण, 20 व्यक्तियों के बीच वोटर कार्ड, बाल विकास परियोजना के तहत मुंह जूठी और गोद भराई, एक श्रवण यंत्र और 2 व्हीलचेयर का वितरण, 10 लोगों को पीएमएवाईजी आवास स्वीकृति पत्र, बीएसबीएएवाइ आवास स्वीकृति पत्र 8 लोगों के बीच वितरण किया गया. 10 अर्धकुशल राजमिस्त्री प्रमाण पत्र, 11 वृद्धा पेंशन, 5 लाभुकों को परिवारिक लाभ योजना, 20 लोगों के बीच कंबल का वितरण, 4 को केसीसी लोन बैंक यूनियन बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक की ओर से 10 लाभुकों को लोन, यूको बैंक की ओर से 2 लाभुकों को लोन और अंचल से एक भूमिहीन को भूमि पट्टा आवास दिया गया.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
हजारीबाग में लाभुकों के बीच चेक का वितरण

उद्घाटन समारोह में प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ अरुणा कुमारी, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, उप प्रमुख सिकंदर राणा, जिप संतोष रविदास, बरही पूर्वी के जिप प्रतिनिधि मो. कयूम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, बीसीओ संजय कुमार यादव, एमओ आजाद सिंह, सीडीपीओ सुजाता कुमारी, पंसस प्रमोद विश्वकर्मा, विभिन्न पंचायतों के पंसस, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष मनोहर यादव, युवा अध्यक्ष अमित जयसवाल, कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान वारसी, फिरदौस खान, मुखिया छोटन ठाकुर, दशरथ यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील साहू, मंटु सिंह, कुणाल कतरियार, दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.

गिरिडीह में भी विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण

राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम गिरिडीह के आउटडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में 343 योजनाओं (लागत 52 करोड़) का शिलान्यास तथा 54 योजनाओं (लागत 91 करोड़) का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सुदिव्य कुमार, डॉ सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में राज्य स्तर से सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह शहरी विकास जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से 26.75 करोड़ रुपए की लागत से दो योजनाएं का उद्घाटन किया गया. इस योजना से 31,464 व्यक्ति लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के 01 करोड़ 56 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया गया. ग्रामीण कार्य मामले (REO) के 19.17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इस दौरान गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत चिरकी नदी के राजोडिह घाट पर तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, देवरी प्रखंड के पंचायत गुनियाथर के चिरुदिह एवं बाघमारी के बीच बडनैर नदी पर तीन करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, गांवा एवं धनवार प्रखंड के नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. जिसमें प्रत्येक की लागत तीन करोड़ 28 लाख रुपए की है और 3 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित कपिलो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया. साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के 31.28 करोड़ रुपए की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसके तहत कुल लाभुकों की संख्या 30,829 है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 15.98 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उदघाटन किया गया. नगर निगम के 14.91 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उद्घाटन, जिला परिषद के 4.41 करोड़ की लागत से बने 14 योजनाओं का उद्घाटन, विद्युत विभाग के 13.5 करोड़ की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन, भवन प्रमंडल के 10.89 करोड़ की लागत से 08 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से घरेलू हिंसा, यौन शौषण जैसे अपराध से से पीड़ित महिलाओं की सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से प्रदत्त सखी वन स्टाफ सेंटर गिरिडीह का उदघाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 44.44 करोड़ रुपए है.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
गिरिडीह में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण
जिला स्तर पर कई योजनाओं का शिलान्यास

गांवा प्रखंड अंतर्गत 9.87 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरईओ रोड माला नीमा डीह से महादेव मंदिर के सामने सकरी नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन के तहत गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत 2.1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो Multipurpose Community Hall, 3 Sports Facility Centre और 5 कोल्ड स्टोर हाउस का निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 26.93 करोड़ की लागत से बनने वाले 185 योजना, NREP के 8.09 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 53 योजना, जिला परिषद के 16.71 करोड़ की लागत से बनने वाले 105 योजना, पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिसनपुर पंचायत के ग्राम धावा टाड़ में महदु डीह से धावा टाड़ तक 1.27 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया.

गोड्डा के ठाकुरगंगटी में लगाया गया शिविर

गोड्डा में ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने मंगलवार को शिविर लगाया गया. इस मेला में विभिन्न विभागों के कुल 22 स्टॉल लगाए गए. जिसमें आम लोगों की समस्या सुनी गई, साथ ही साथ कई योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. जिसमें हेमंत सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विभिन्न विभागों के कार्यों की उपलब्धि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. जिसमें मनरेगा योजना के तहत 14 एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 74 जल मीनार, 72 पीसीसी सड़क, 17 सोख्पीठ, 38 वर्षा जल संचयन, 37 हैंड वॉस यूनिट का वितरण, 13 भवन की मरम्मती, मनरेगा अंतर्गत 55 नाला खुदाई, एक सौ सिंचाई कूप निर्माण, 101 डोभा की खुदाई सहित अन्य प्रकार के कार्य करने की जानकारी गई. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से चपरी की सोनी देवी, करमेल की लक्ष्मी कुमारी, मिस्र गंगटी की रेनू देवी, बड़ा मनियनकल की सुलेखा देवी सहित 20 दीदियों को आइस पैक वितरित किया गया. इसके अलावा 103 उत्पादक समूह को प्रति समूह ₹200000 का चेक वितरित किया गया. फूलो जहानों आशीर्वाद योजना के तहत 13 दीदियों को प्रतिनिधि 10 ₹10000 की दर से राशि उपलब्ध कराई गई. दीदी बाड़ी योजना का किट 15 दीदियों को वितरित की गई. दीदी बॉडी योजना के अंतर्गत 680 योजना चलाई जा रही है. पशुपालन विभाग की ओर से 8000 पशु का जिओ टैगिंग और एफएमडी का टीकाकरण किया गया है. कृषि कल्याण अभियान के तहत 450 गाय का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है. 5 पशुपालकों को मिनरल मिक्चर कैल्शियम एवं कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया. अंचल कार्यालय की ओर से 1 वर्ष में 6532 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिया गया है. 3 लाभुकों का जमीन माफी किया गया है, 3 लाभुकों का म्यूटेशन किया गया, 3 लाभुकों को एलपीसी दी गई. साथ ही 4385 ग्रामीणों का जाति निवासी आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. 46 आवेदकों को संबंध प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. इसके आलावा आपूर्ति विभाग के अंतर्गत सामान्य चावल 51410 क्विंटल, रेगुलर एसआईयू 66 क्विंटल, अन्नपूर्णा 72 क्विंटल चावल वितरित किया गया है. चीनी 146 क्विंटल, चना 947.67 क्विंटल, पीएमजीएस चावल 32559 क्विंटल, चना दाल 567 क्विंटल, नमक 180 क्विंटल का वितरण किया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने 579 लाभुकों के ग्रीन कार्ड की जांच कर अप्रूवल कर दिया. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 35 जोड़ों का कन्यादान की राशि उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत 1462 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 962 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना अंतर्गत 264 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. 12 लाभुकों को एनएससी वितरित की गई. हीरा खुटहरी मोहरटोला गोपालपुर, परतु मांझी टोला नवाडीह और दियारा नए आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया. नव चयनित एक आंगनवाड़ी सेविका और तीन सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरित की गई. विभाग की ओर से शत प्रतिशत छात्राओं को पोशाक सूखा राशन और राशि वितरित की गई. शत प्रतिशत विद्यालय को विद्यालय कीट का वितरण किया गया. लक्ष्य के अनुरूप छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया गया है. कृषि विभाग के अंतर्गत यशोधवाला पैक्स चांदा में 196 क्विंटल 151 किसानों के धान की खरीद की गई. 496 क्विंटल गेहूं बीज वितरित किया गया, 24 क्विंटल धान का बीज वितरित किया गया. इसके अलावा भी विभिन्न विभागों की ओर से 1 वर्ष की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों की बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
गोड्डा में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

इसे भी पढ़ें- कचरा कलेक्शन वाहन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, आधुनिक तकनीक से डोर-टू-डोर होगा कलेक्शन

धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य आयोजन

झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में कार्यक्रम किया गया. इस के तहत धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुए. वहीं इस कार्यकम से भाजपा के विधायक ने दूरी बनाए रखा, हालांकि भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्ष शामिल हुए. रणधीर वर्मा स्टेडियम में कायक्रम का उद्धघाटन के साथ कई योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन विधायकों और जिला प्रशासन की ओर से किया गया. धनबाद में आने वाले समय में इस योजना धरातल पर नजर आएगी. वहीं कार्यक्रम के बाद धनबाद डीसी ने योजनाओ की जानकारी दी. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि हजारों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण और करोड़ों की योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन किया गया. वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा की सरकार ने कोविड काल के बीच वर्ष पूरा किया गया. ये सरकार लाभुकों तक अपनी योजना कैसे पहुंचे इसकी योजना बनाई है. चाहे वह सीएसआर निधि हो या फिर 15 लाख लोगों को राशन कार्ड बनाने की योजना हो या फिर झरिया में पानी की समस्या हो सभी का निदान हो इसके लिए योजना बनाई गई है और आने वाले दिनों में यह योजना धरातल पर दिखेगी.

programs organized in state on completion of one year of hemant government
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य आयोजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.