मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले सालों में हंसी-खुशी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे. एक वक्त आएगा जब हमें दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा.
हेमंत सरकार की पहली सालगिरह, राज्यवासियों को मिले कई सौगात - हेमंत सरकार का वर्षगांठ समारोह
15:31 December 29
विकास की लंबी यात्रा हम तय करेंगेः हेमंत सोरेन
15:21 December 29
गांव का विकास होने से ही राज्य का विकास होगाः हेमंत सोरेन
ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही राज्य का विकास हो सकेगा. ग्रामीण विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है. तमाम योजनाएं सरकार शुरू की जा रही है. जिससे गांवों का विकास हो. पशुधन योजना, जल समृद्धि योजना से गांव को हरा-भरा बनाने की कोशिश की जा रही है. मनरेगा में धांधली को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मनरेगा मजदूरों को राज्य सरकार केंद्र से तय राशि से ज्यादा देगी. हमारी सरकार किसानों के लिए विशेष ध्यान दे रही है. महिला विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है. राज्य में सभी वृद्धों को पेंशन मिलेगा. कुपोषण मुक्त झारखंड के लिए 250 करोड़ की योजना.
15:11 December 29
राज्य के साधनों से ही राज्य का विकास होगाः हेमंत सोरेन
हमारे पास सबकुछ है. हमारे पास खिलाड़ियों का जखीरा है. हमारे पास प्रकृति अनुपम देन है. हमें कुदरत ने अपार खनिज भंडार दिया है. फिर भी हम पिछड़े हैं. राज्य के विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हम अपने राज्य में उपलब्ध में साधनों से ही राज्य का विकास करेंगे. हम नई नीति के साथ आगे बढ़ेंगे. पिछड़े क्षेत्रों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हम नई पर्यटन नीति के साथ बढ़ेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी नई नीति के साथ काम करना है. राज्य में नए स्कूल खोले जाएंगे. हर जिले में मॉडल स्कूल बनेंगे. जयपाल सिंह मुंडा की याद में योजना बनेगी. जिसके तहत विदेशों में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. जेपीएससी की छवि को भी सुधारने का काम करेंगे. जनवरी के पहले सप्ताह से जेपीएससी लगातार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगी. अनुबंधकर्मी की समस्याओं का समाधान होगा. भले ही थोड़ा समय लगे. लेकिन कमेटी बनाकर लगातार उनकी समस्या पर चर्चा की जा रही है. मार्च से पहले यहां ट्राइबल यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ जाएगी.
14:58 December 29
राज्य का खजाना खाली कर हमें चाबी थमा दी गईः हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के एक साल हो गए. सरकार बनने के साथ ही लगा कि सबकुछ थम सा गया. कोरोना ने सबकुछ रोक दिया. हम हर तबके के लोगों की सहायता करना चाहते हैं. हम विभागीय समीक्षा करते हैं. अधिकारी कहते हैं गरीबों की योजनाओं में काफी खर्च हो जाएगा. विभागीय तरफ से हमेशा निराशा मिलती है. किसी भी योजना के क्रियान्वयन की बात होती है, तो पता चलता है कि उस विभाग में पहले ही काफी बकाया है. हमें सरकार में आने पर पता चला कि हर क्षेत्र में बकाया है. लेकिन हम जिसके आशीर्वाद से यहां आये हैं, उनके लिए हमें कुछ करना था. जब हम सरकार के तहखाने तक जाने की कोशिश किए तो पता चला कि पूर्व की सरकार ने खजाना खाली कर दिया. हजारों का कर्ज भी हमें ही अदा करना है. उसी बीच हमें कोरोना से जंग लड़ना पड़ा. लेकिन सीमित साधनों में भी हमने कोरोना से जंग जीत रहे हैं. सरकारी अस्पतालों ने अहम भूमिका निभाई.
14:49 December 29
कोरोना का हमने डट कर मुकाबला कियाः हेमंत सोरेन
कोरोना की वजह से माहौल बहुत ही डरावना था. हमारे सामने भी चुनौतियां थीं. हमारे अंदर भी डर था. लेकिन राज्यवासियों के आशीर्वाद, पुलिस वालों के सहयोग, स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा, ग्रामीण समूहों की महिलाओं की मदद से हमलोगों ने डटकर सामना किया. सबकी मदद और सहायता से ही हम वैश्विक महामारी कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं.
14:29 December 29
जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ
गिरिडीह की जलापूर्ति योजनाओं के शुभारंभ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन बधाई दी. इस दौरान सरफराज अहमद ने भी सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
14:28 December 29
झारसेवा अभियान का उद्घाटन
हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ पर झारसेवा अभियान का उद्घाटन किया गया. अब जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों को लेकर परेशानी नहीं होगी. तय समय में सेवा का लाभ मिलेगा.
14:16 December 29
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह का संबोधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि एक साल पहले शपथ ग्रहण के दौरान जो खुशी थी, भरोसा था. वह एक साल में गठबंधन की सरकार ने कई बड़े वादे पूरे किए.
14:14 December 29
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया गया.
14:14 December 29
सखी मंडल को ऋण की राशि
सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी.
14:10 December 29
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किआ गया.
14:05 December 29
राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशन
झारखंड में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें भी बगल के राज्यों की तर्ज पर राशन दिया जायेगा.
14:05 December 29
सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कराया
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से सरकार ने पारित कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकेगा. लोग कह रहे हैं कि सरकार जो कहती है, करती है.
13:59 December 29
जामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास
जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रिड का शिलान्यास किया गया. सीएम ने विधायक इरफान अंसारी को बधाई दी. इस दौरान बिजली की दिशा में पहल को लेकर विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
13:53 December 29
20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने 20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. 1710.26 करोड़ की 171 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. इसमें से 20 योजनाओं का शिलान्यास हुआ.
13:52 December 29
खिलाड़ियों को सहायता राशि
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को कार की चाबी सौंपी गयी. खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को सहायता राशि दी गयी.
13:49 December 29
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश
सुनीता उरांव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश कराया गया. सीएम हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया.
13:46 December 29
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण किया गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया. खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में अहम कदम है.
13:42 December 29
नयी सीएसआर नीति का विमोचन
झारखंड की नयी सीएसआर नीति का विमोचन किया गया. इससे झारखंड के पिछले इलाकों को विकसित करने में मदद मिलेगी.
13:41 December 29
युवाओं को नियुक्ति पत्र
मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रायमुनि समेत अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया.
13:39 December 29
छात्रों को योजनाओं का लाभ
झारखंड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. हर साल 10 अनुसूचित जनजाति के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा.
13:33 December 29
इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया
इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया गया.
13:32 December 29
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथि विमोचन कर रहे हैं.
13:26 December 29
कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ
सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया.
13:17 December 29
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यानंद भोक्ता
झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समारोह को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति से झारखंड ने कोरोना की चुनौती का सामना किया. हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को सीएम ने हवाई जहाज से झारखंड लाने का काम किया. कोरोना महामारी के दौरान सीएम के नेतृत्व में गरीबों को भरपेट भोजन दिया गया. इस दौरान गरीबों को कपड़े भी वितरित किए गए. रोजगार भी दिए गए.
13:13 December 29
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मौजूद
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी मंच पर मौजूद हैं.
13:01 December 29
समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन पहुंच गए हैं. इनसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य गणमान्य पहुंच चुके हैं.
12:37 December 29
जानकारी देते हुए ब्यूरो चीफ राजेश सिंह
कार्यक्रम स्थल से ब्यूरो चीफ राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए.
08:49 December 29
कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन
- हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा
- खूंटी , चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
- बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
- 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उदघाटन
- खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान भवन
- देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट
- पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन
- सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
- 90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन
- इनका होगा शिलान्यास
- रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना
- रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो
- रांची जिला के बरहे , बीजुपाड़ा में फार्मा पार्क
- धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
- इको टूरिज्म सर्किट
- 12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
- चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
- गुमला के पालकोट एवं कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- रांची के सिमलिया, खूंटी के फुदी, रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
- साहिबगंज के बरहेट जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में ग्रिड सब स्टेशन
- गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना
- चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना
- नगर निगम भवन रांची
- कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेन्टर
- जुपमी भवन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर
- 38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन
- समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन
- चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट
- चांडिल व सरायकेला अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर
08:48 December 29
कार्यक्रम में योजनाओं की लॉन्चिंग
- झारखंड पर्यटन नीति 2020
- झारखंड खेल नीति 2020
- ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर.
- महिला हेल्पलाइन नंबर 181
- सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना
- आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
- कृषि ऋण माफी योजना
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
- डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम
- राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
- राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना.
- जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना
- अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
07:52 December 29
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन किए जाएंगे. दोपहर 12:30 बजे से पारंपरिक तरीके से स्वागत और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शरुआत करेंगे. सबसे पहले मंत्री सत्यानंद भोक्ता का स्वागत संबोधन किया जाएगा, जिसके बाद नई योजनाओं का शुभारंभ और नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह 15 नयी योजना की लॉन्चिंग भी करेंगे. इसके साथ ही 5,33,455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
07:14 December 29
हेमंत सरकार की पहली सालगिरह
29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन किया. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य को लगभग 12 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
राज्य सरकार ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान स्थित मंच से झारखंड वासियों के साथ साझा किया. मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया कि वो उन्हें विकास की लंबी यात्रा पर ले जाएंगे.
15:31 December 29
विकास की लंबी यात्रा हम तय करेंगेः हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले सालों में हंसी-खुशी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे. एक वक्त आएगा जब हमें दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा.
15:21 December 29
गांव का विकास होने से ही राज्य का विकास होगाः हेमंत सोरेन
ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही राज्य का विकास हो सकेगा. ग्रामीण विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है. तमाम योजनाएं सरकार शुरू की जा रही है. जिससे गांवों का विकास हो. पशुधन योजना, जल समृद्धि योजना से गांव को हरा-भरा बनाने की कोशिश की जा रही है. मनरेगा में धांधली को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मनरेगा मजदूरों को राज्य सरकार केंद्र से तय राशि से ज्यादा देगी. हमारी सरकार किसानों के लिए विशेष ध्यान दे रही है. महिला विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है. राज्य में सभी वृद्धों को पेंशन मिलेगा. कुपोषण मुक्त झारखंड के लिए 250 करोड़ की योजना.
15:11 December 29
राज्य के साधनों से ही राज्य का विकास होगाः हेमंत सोरेन
हमारे पास सबकुछ है. हमारे पास खिलाड़ियों का जखीरा है. हमारे पास प्रकृति अनुपम देन है. हमें कुदरत ने अपार खनिज भंडार दिया है. फिर भी हम पिछड़े हैं. राज्य के विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हम अपने राज्य में उपलब्ध में साधनों से ही राज्य का विकास करेंगे. हम नई नीति के साथ आगे बढ़ेंगे. पिछड़े क्षेत्रों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हम नई पर्यटन नीति के साथ बढ़ेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी नई नीति के साथ काम करना है. राज्य में नए स्कूल खोले जाएंगे. हर जिले में मॉडल स्कूल बनेंगे. जयपाल सिंह मुंडा की याद में योजना बनेगी. जिसके तहत विदेशों में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. जेपीएससी की छवि को भी सुधारने का काम करेंगे. जनवरी के पहले सप्ताह से जेपीएससी लगातार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगी. अनुबंधकर्मी की समस्याओं का समाधान होगा. भले ही थोड़ा समय लगे. लेकिन कमेटी बनाकर लगातार उनकी समस्या पर चर्चा की जा रही है. मार्च से पहले यहां ट्राइबल यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ जाएगी.
14:58 December 29
राज्य का खजाना खाली कर हमें चाबी थमा दी गईः हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के एक साल हो गए. सरकार बनने के साथ ही लगा कि सबकुछ थम सा गया. कोरोना ने सबकुछ रोक दिया. हम हर तबके के लोगों की सहायता करना चाहते हैं. हम विभागीय समीक्षा करते हैं. अधिकारी कहते हैं गरीबों की योजनाओं में काफी खर्च हो जाएगा. विभागीय तरफ से हमेशा निराशा मिलती है. किसी भी योजना के क्रियान्वयन की बात होती है, तो पता चलता है कि उस विभाग में पहले ही काफी बकाया है. हमें सरकार में आने पर पता चला कि हर क्षेत्र में बकाया है. लेकिन हम जिसके आशीर्वाद से यहां आये हैं, उनके लिए हमें कुछ करना था. जब हम सरकार के तहखाने तक जाने की कोशिश किए तो पता चला कि पूर्व की सरकार ने खजाना खाली कर दिया. हजारों का कर्ज भी हमें ही अदा करना है. उसी बीच हमें कोरोना से जंग लड़ना पड़ा. लेकिन सीमित साधनों में भी हमने कोरोना से जंग जीत रहे हैं. सरकारी अस्पतालों ने अहम भूमिका निभाई.
14:49 December 29
कोरोना का हमने डट कर मुकाबला कियाः हेमंत सोरेन
कोरोना की वजह से माहौल बहुत ही डरावना था. हमारे सामने भी चुनौतियां थीं. हमारे अंदर भी डर था. लेकिन राज्यवासियों के आशीर्वाद, पुलिस वालों के सहयोग, स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा, ग्रामीण समूहों की महिलाओं की मदद से हमलोगों ने डटकर सामना किया. सबकी मदद और सहायता से ही हम वैश्विक महामारी कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं.
14:29 December 29
जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ
गिरिडीह की जलापूर्ति योजनाओं के शुभारंभ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन बधाई दी. इस दौरान सरफराज अहमद ने भी सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
14:28 December 29
झारसेवा अभियान का उद्घाटन
हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ पर झारसेवा अभियान का उद्घाटन किया गया. अब जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों को लेकर परेशानी नहीं होगी. तय समय में सेवा का लाभ मिलेगा.
14:16 December 29
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह का संबोधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि एक साल पहले शपथ ग्रहण के दौरान जो खुशी थी, भरोसा था. वह एक साल में गठबंधन की सरकार ने कई बड़े वादे पूरे किए.
14:14 December 29
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया गया.
14:14 December 29
सखी मंडल को ऋण की राशि
सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी.
14:10 December 29
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किआ गया.
14:05 December 29
राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशन
झारखंड में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें भी बगल के राज्यों की तर्ज पर राशन दिया जायेगा.
14:05 December 29
सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कराया
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से सरकार ने पारित कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकेगा. लोग कह रहे हैं कि सरकार जो कहती है, करती है.
13:59 December 29
जामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास
जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रिड का शिलान्यास किया गया. सीएम ने विधायक इरफान अंसारी को बधाई दी. इस दौरान बिजली की दिशा में पहल को लेकर विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
13:53 December 29
20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने 20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. 1710.26 करोड़ की 171 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. इसमें से 20 योजनाओं का शिलान्यास हुआ.
13:52 December 29
खिलाड़ियों को सहायता राशि
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को कार की चाबी सौंपी गयी. खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को सहायता राशि दी गयी.
13:49 December 29
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश
सुनीता उरांव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश कराया गया. सीएम हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया.
13:46 December 29
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण किया गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया. खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में अहम कदम है.
13:42 December 29
नयी सीएसआर नीति का विमोचन
झारखंड की नयी सीएसआर नीति का विमोचन किया गया. इससे झारखंड के पिछले इलाकों को विकसित करने में मदद मिलेगी.
13:41 December 29
युवाओं को नियुक्ति पत्र
मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रायमुनि समेत अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया.
13:39 December 29
छात्रों को योजनाओं का लाभ
झारखंड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. हर साल 10 अनुसूचित जनजाति के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा.
13:33 December 29
इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया
इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया गया.
13:32 December 29
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथि विमोचन कर रहे हैं.
13:26 December 29
कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ
सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया.
13:17 December 29
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यानंद भोक्ता
झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समारोह को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति से झारखंड ने कोरोना की चुनौती का सामना किया. हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को सीएम ने हवाई जहाज से झारखंड लाने का काम किया. कोरोना महामारी के दौरान सीएम के नेतृत्व में गरीबों को भरपेट भोजन दिया गया. इस दौरान गरीबों को कपड़े भी वितरित किए गए. रोजगार भी दिए गए.
13:13 December 29
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मौजूद
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी मंच पर मौजूद हैं.
13:01 December 29
समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन पहुंच गए हैं. इनसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य गणमान्य पहुंच चुके हैं.
12:37 December 29
जानकारी देते हुए ब्यूरो चीफ राजेश सिंह
कार्यक्रम स्थल से ब्यूरो चीफ राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए.
08:49 December 29
कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन
- हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा
- खूंटी , चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
- बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
- 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उदघाटन
- खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान भवन
- देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट
- पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन
- सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
- 90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन
- इनका होगा शिलान्यास
- रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना
- रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो
- रांची जिला के बरहे , बीजुपाड़ा में फार्मा पार्क
- धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
- इको टूरिज्म सर्किट
- 12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
- चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
- गुमला के पालकोट एवं कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- रांची के सिमलिया, खूंटी के फुदी, रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
- साहिबगंज के बरहेट जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में ग्रिड सब स्टेशन
- गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना
- चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना
- नगर निगम भवन रांची
- कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेन्टर
- जुपमी भवन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर
- 38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन
- समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन
- चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट
- चांडिल व सरायकेला अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर
08:48 December 29
कार्यक्रम में योजनाओं की लॉन्चिंग
- झारखंड पर्यटन नीति 2020
- झारखंड खेल नीति 2020
- ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर.
- महिला हेल्पलाइन नंबर 181
- सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना
- आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
- कृषि ऋण माफी योजना
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
- डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम
- राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
- राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना.
- जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना
- अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
07:52 December 29
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन किए जाएंगे. दोपहर 12:30 बजे से पारंपरिक तरीके से स्वागत और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शरुआत करेंगे. सबसे पहले मंत्री सत्यानंद भोक्ता का स्वागत संबोधन किया जाएगा, जिसके बाद नई योजनाओं का शुभारंभ और नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह 15 नयी योजना की लॉन्चिंग भी करेंगे. इसके साथ ही 5,33,455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
07:14 December 29
हेमंत सरकार की पहली सालगिरह
29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन किया. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य को लगभग 12 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
राज्य सरकार ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान स्थित मंच से झारखंड वासियों के साथ साझा किया. मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया कि वो उन्हें विकास की लंबी यात्रा पर ले जाएंगे.