रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के ओर से झारखंड कैडर के सारे आईपीएस अधिकारियों और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रोफाइल तैयार की जाएगी. डीजीपी एमवी राव ने पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार और डीआईजी कार्मिक को इस संबंध में जिम्मेदारी दी है. डीजीपी के ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी आईपीएस और डीएसपी को उनके वरीयता क्रम में नॉमिनेट किया जाए, पुलिस अफसरों की प्रोफाइल में नई तस्वीर के साथ जन्म तिथि, नियुक्ति की तिथि, मोबाइल नंबर, घर का पूरा पता, नजदीकी रिश्तेदारों के बारे में जानकारी देनी होगी. जल्द से जल्द आईजी मानवाधिकार और डीआईजी कार्मिक को इस संबंध में टास्क पूरा करना है.
इसे भी पढ़ें:- DSPMU के कुलपति ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, दी विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी
2 साल में रिटायर होने वालों की पसंद के जिले में पोस्टिंग
राज्य पुलिस के वैसे अधिकारी और कर्मी जिनकी सेवा दो साल या उससे कम है, अपने पसंद के जिले या गृह जिले में तैनात हो सकते हैं. राज्य पुलिस के डीजीपी एमवी राव ने इस संबंध में डीआईजी कार्मिक को आदेश दिया है. राज्य पुलिस मुख्यालय से कई पुलिसकर्मियों ने निवेदन किया था, कि सेवानिवृति के पहले उन्हें अपने गृह जिलों में तैनात किया जाए. डीजीपी ने इस मामले में डीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने शिकायत कोषांग में प्राप्त सिपाही, हवालदार के आवेदनों पर शीघ्र मेरिट लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.