रांची: सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची के निदेशक पर्षद की द्वितीय बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वन उपज पर आधारित उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर जीविका का महत्वपूर्ण स्रोत बनाया जा सकता है. इसलिए ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित और संग्रहित उत्पादों का उचित मूल्य उपलब्ध कराने पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए.
कृषि उपजों की बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था करने का निर्देशः सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड झारखंड में कृषि एवं वन उपज जैसे इमली, सरगुजा, चिरौंजी, साल, आंवला, लाह, महुआ, करंज, धान, गेहूं, सब्जी, फल, रेशम सहित अन्य उत्पादन का संकलन, प्रसंस्करण और क्रय-विक्रय के लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था तैयार करने का निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया.
वनोपज से ग्रामीणों का जीवन बेहतर बनाने के लिए बनाएं कार्य योजनाः मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी और वन क्षेत्र की भूमि पर कौन-कौन से वन पर आधारित उपज के कितने पेड़ हैं, उन पेड़ों के उत्पादों का उपयोग किस समूह के लोग कर रहे हैं, इसका डेटाबेस तैयार करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन झारखंड मंत्रालय में सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची के निदेशक पर्षद की द्वितीय बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों के जीवन को कैसे वनोपज से बेहतर बनाया जा सकता है इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाएं.
अधिकारियों ने सीएम को कार्यों का दिया ब्योराः आज की बैठक में सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य के 12 जिलों में लाह प्रसंस्करण को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य में औषधीय पौधों जैसे चिरईता, जामुन, अश्वगंधा, आंवला इत्यादि को बढ़ावा भी दिया जा रहा है. पहले फेज में रांची, गुमला और दुमका जिला में वनोत्पाद तथा कृषि उपज हब का निर्माण किया जा रहा है. इसके अंतर्गत संग्रहण और प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
लैंपस-पैक्स के लेवल पर लोगों का किया जा रहा है क्षमतावर्द्धनः बैठक में शामिल अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि लैंपस और पैक्स के लेवल पर ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस साल के अंत तक राज्य में 30 हजार लोगों का क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के ए ग्रेड वाले लैंपस और पैक्स की संख्या को बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
बैठक में लोगो को स्वीकृति प्रदान की गईः सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड निरंतर जिला संघ के साथ बैठक कर अपनी योजनाओं के कार्यों को मूर्त रूप देता रहा है. वहीं राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं बैठक के दौरान सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के लोगो को स्वीकृति प्रदान की गई.
मौके पर ये रहे मौजूदः इस बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अपर मुख्य सचिव एल ख्यानग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मुख्यमंत्री वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के श्रीनिवासन, सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के सीईओ संजीव कुमार, सचिव जयप्रकाश शर्मा और झास्को लैम्प, झामकोफेड एवं वेजफेड, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.