रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12वें कार्य दिवस पर सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक कमलेश सिंह ने सदन में स्थानीयता के मुद्दे पर एक मंच से फैसला लेने की जरूरत बताते हुए कहा कि 50 से 70 वर्षों से रहने वाला भी झारखंडी है. सरकार स्थानीयता के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए इसे परिभाषित करे. ध्यानाकर्षण के दौरान माले विधायक विनोद सिंह ने पुलिस के क्षतिपूर्ति अवकाश, वर्दी भत्ता, राशन भत्ता की मांग पर जोर दिया और सरकार से कहा कि इसको लेकर पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं.
ये भी पढ़ें- होली के रंग से सराबोर हुआ विधानसभा परिसर, स्पीकर और मुख्यमंत्री सहित सभी माननीयों ने जमकर खेला रंग गुलाल
सरकार की ओर से सदन में कहा गया कि पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव है. इसपर विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि कब तक यह पूरा होगा. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि क्षतिपूर्ति अवकाश पर बहुत जल्द सरकार निर्णय लेगी. वर्दी भत्ता और दूसरे भत्ते पर भी सरकार निर्णय लेगी.
परिवहन, सूचना एवं जन संपर्क और नगर विकास एवं आवास विभाग का बजट पारित: भोजनावकाश के बाद सदन में सरकार द्वारा पेश परिवहन विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग के बजट पर चर्चा हुई. विपक्ष की ओर से कटौती प्रस्ताव भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने सदन में लाया. कटौती प्रस्ताव पर भाजपा विधायक नारायण दास, राज सिन्हा सहित कई विधायक ने भाग लेते हुए समर्थन में शायराना अंदाज में बात रखते हुए सरकार को घेरते नजर आए.
वहीं, कटौती प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की, इरफान अंसारी आदि विधायक ने सदन में बातों को रखा. सरकार की ओर से परिवहन मंत्री चाम्पाई सोरेन ने सदन में पक्ष रखा इस दौरान विपक्षी सदस्य सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन की कार्यवाही से बाहर जाते नजर आये. उसके बाद सदन ने तीनों विभाग के बजट को पारित कर दिया. सदन की कार्यवाही होली अवकाश के कारण सोमवार यानी 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.