रांचीः झारखंड में 1 अप्रैल से शराब बिक्री की व्यवस्था बदल गई है. अब शराब बिक्री सरकारी नहीं निजी दुकानें करेंगी. रविवार रात से सरकारी शराब की दुकानें बंद हो गईं. चुनाव आयोग ने नए उत्पाद नीति को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से अगले 2 दिनों में ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.
वहीं, चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने भी नए उत्पाद नीति को लागू करने की अनुमति दी है. नई दुकानों में बिवरेज कॉर्पोरेशन से शराब की आपूर्ति 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी. साथ ही नई उत्पाद नीति के तहत शराब के कीमत में 2 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी भी होगी.
ये भी पढे़ं-रांची पहुंची महिमा चौधरी, झारखंड के लोगों के बारे में कह दी बड़ी बात
बता दें कि नए उत्पाद नीति के तहत ई लॉटरी के जरिए 1 हजार 3 सौ 50 दुकानों की बंदोबस्ती हुई है. जो वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक के लिए है. उत्पाद विभाग ने राज्य में देशी-विदेशी और कंपोजिट शराब की दुकानों के लिए 799 समूह बनाए थे. जिसके तहत दुकानों की बंदोबस्ती की गई है.