ETV Bharat / state

कोरोना के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगेगा लगाम, मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वस्थ होने का इंतजार

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 11:58 AM IST

कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वस्थ होने का इंतजार करना होगा. बता दें कि कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से मनमानी रकम वसूली जा रही है. इस पर अब रोक लगाने की तैयारी की जा रही है.

corona treatment in ranchi
कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी.

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से वसूली पर रोक की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे बहुत जल्द मंजूरी भी मिल जाएगी.

निजी अस्पतालों की चल रही मनमानी
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद कोरोना से ग्रसित हैं और रिम्स में इलाजरत हैं. उनके ठीक होते ही तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी. पिछले दिनों ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के नाम पर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. लिहाजा, रेट का निर्धारण किया जा रहा है.

एक दिन के 18 हजार रुपए
जानकारी के अनुसार, अब निजी अस्पताल अधिकतम 18 हजार रुपए प्रतिदिन ले पाएंगे. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मरीज की स्थिति कैसी है. वेंटिलेटर, आईसीयू और सामान्य बेड को लेकर अलग-अलग रेट तय किया गया है. बिहार, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और दिल्ली में निजी अस्पतालों पर लागू रेट के अध्ययन के बाद प्रस्ताव को तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-14 सितंबर से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, बरती जाएंगी विशेष सावधानियां

निजी अस्पताल संचालक वसूल रहे हैं पैसे
बता दें कि झारखंड में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं होने के कारण लोगों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, लेकिन जानकारी के मुताबिक निजी, अस्पताल प्रबंधन मनमाना पैसे वसूल रहे हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से वसूली पर रोक की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे बहुत जल्द मंजूरी भी मिल जाएगी.

निजी अस्पतालों की चल रही मनमानी
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद कोरोना से ग्रसित हैं और रिम्स में इलाजरत हैं. उनके ठीक होते ही तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी. पिछले दिनों ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के नाम पर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. लिहाजा, रेट का निर्धारण किया जा रहा है.

एक दिन के 18 हजार रुपए
जानकारी के अनुसार, अब निजी अस्पताल अधिकतम 18 हजार रुपए प्रतिदिन ले पाएंगे. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मरीज की स्थिति कैसी है. वेंटिलेटर, आईसीयू और सामान्य बेड को लेकर अलग-अलग रेट तय किया गया है. बिहार, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और दिल्ली में निजी अस्पतालों पर लागू रेट के अध्ययन के बाद प्रस्ताव को तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-14 सितंबर से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, बरती जाएंगी विशेष सावधानियां

निजी अस्पताल संचालक वसूल रहे हैं पैसे
बता दें कि झारखंड में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं होने के कारण लोगों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, लेकिन जानकारी के मुताबिक निजी, अस्पताल प्रबंधन मनमाना पैसे वसूल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.