रांची: रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड से दुमका से इलाज के लिए लाया गया एक कैदी फरार हो गया है. सिद्धेश्वर ओरिया नाम के कैदी को दुमका पुलिस इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाई थी, शनिवार की सुबह करीब 5 बजे वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धेश्वर ओरिया दुमका जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए शुक्रवार की देर रात रांची लाया गया था. इसी बीच अहले सुबह सिद्धेश्वर ने हथकड़ी की रस्सी काट दी और हाथ में हथकड़ी लगे हुए हैं फरार हो गया.
रिम्स से कैदी के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में टेट्रा पर अलर्ट जारी कर कैदी की तलाश शुरू की गई है.
रिम्स से कैदी फरार, दुमका जेल से लाया गया था इलाज के लिए, हथकड़ी सहित भागा - रिम्स की खबर
09:12 February 06
रिम्स से कैदी फरार
09:12 February 06
रिम्स से कैदी फरार
रांची: रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड से दुमका से इलाज के लिए लाया गया एक कैदी फरार हो गया है. सिद्धेश्वर ओरिया नाम के कैदी को दुमका पुलिस इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाई थी, शनिवार की सुबह करीब 5 बजे वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धेश्वर ओरिया दुमका जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए शुक्रवार की देर रात रांची लाया गया था. इसी बीच अहले सुबह सिद्धेश्वर ने हथकड़ी की रस्सी काट दी और हाथ में हथकड़ी लगे हुए हैं फरार हो गया.
रिम्स से कैदी के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में टेट्रा पर अलर्ट जारी कर कैदी की तलाश शुरू की गई है.